Ad Code

Ticker

6/recent/ticker-posts

UPPCS 2024 Notification out

 


UPPSC ने PCS 2023 का नोटिस जारी कर दिया है जिसमें करीब 220 पदों के लिए आवेदन मांगे गए है पदों की संख्या बढ़ सकती है


Apply Online- 01/01/2024 से 29/01/2024 तक
Age- 21 से 40 वर्ष 【As on 01 जुलाई 2024】
फीस- ₹125 For UR/OBC/EWS and other -₹65
योग्यता- स्नातक 【कुछ पदों पर सांख्यिकी/विधि/कृषि से स्नातक】/PG 

■ ये सिर्फ प्रारंभिक परीक्षा के लिए Online करवाया जा रहा अगर इसे सफल करते है तो Mains के लिये पुनः आवेदन व फीस जमा होगी

चयन प्रक्रिया-
इसमें पहले प्रारंभिक परीक्षा होगी उसके बाद मुख्य परीक्षा व interview होगा
● Final मेरिट Mains+interview से बनेगी
■ शारीरिक दक्षता पुलिस उपाधीक्षक/जिला कमांडर/अधीक्षक कारागार/आबकारी व उपकरापाल के पदों के लिए है

जिसमें 165 cm हाइट व 84-89cms chest चाहिए 【पदानुसार/cat अनुसार कम ज्यादा है】

प्रारंभिक परीक्षा-
इसमें दो पेपर होंगे लेकिन सिर्फ पहले पेपर से ही मेरिट बनेगी दूसरे में 33% अंक लाना है
● सामान्य अध्ययन I- 200 अंक
● सामान्य अध्ययन II-200 अंक
👉ये दोनों पेपर दो-दो घण्टे के रहेंगे दोनों देना पड़ेगा ,नकारात्मक अंकन ⅓ रहेगा

मुख्य परीक्षा-
इसमें 3-3 hours के पेपर रहेंगे इसका सिलेबस बाद में आएगा सिर्फ pattern आया है
● हिंदी-150 अंक
● निबंध-150 अंक
● GS I- 200 अंक
● GS II- 200 अंक
● GS III-200 अंक
● GS IV-200 अंक
● GS V-200 अंक
● GS IV- 200 अंक

GS V & VI में उत्तर प्रदेश स्पेशल रहेगा जबकि वैकल्पिक विषय खत्म कर दिया है पिछले साल से ही..
ये परीक्षा लिखित होगी..

साक्षात्कार-
कुल 100 अंको का रहेगा

■ आवेदन के लिए OTR करना पड़ेगा तथा उसका नम्बर सुरक्षित रखना पड़ेगा

बाकी आप पीडीएफ पढ़ ले सिलेबस देख ले

Join Telegram-Link
OTR registered-Link
Apply Online-Link


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ