उत्तर प्रदेश पुलिस ने उप निरीक्षक/सहायक उपनिरीक्षक भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है
● कुल पद-921
SI (गोपनीय)-268
ASI (लिपिक)-449
ASI (लेखा)-204
● आवेदन- 07-01-2024 से 28-01- 2024 तक
● संशोधन-30 जनवरी 2024 तक
● फीस-₹400 For all
● योग्यता- स्नातक+Typing/Steno+O लेवल
लेखा के लिए वाणिज्य में स्नातक/PG in लेखा
● उम्र- 21 से 28 वर्ष, 01/07/2023 से गणना
【01/07/1995 से पहले व 01/07/2002 के बाद जन्म न हो】
बाकी अलग अलग cat वाले छूट देख ले
मुख्य बातें-
● एग्जाम online होगा
● परीक्षा में 200 प्रश्न होंगे
● परीक्षा ढाई घण्टे की होगी
CBT-
GI & computer-50Q/100 Marks
सामान्य जागरूकता-50Q/100 Marks
Math-50Q/100 Marks
सामान्य जागरूकता-50Q/100 Marks
कुल प्रश्न-200
PST-
● Male- 163 cms height (UR/OBC/EWS/SC) और 79-84cms chest and 156 cms Hight (ST) और 77-82 cms chest
● Female-150 cms Height (UR/EWS/SC/OBC) and 145 cms (ST)
महिलाओं का 40Kg वजन होना चाहिए
Typing/Steno-
● सभी पदों में O लेवल/समकक्ष चाहिए
● SI (गोपनीय) में 25wpm in हिंदी व 30Wpm english टंकण test होगा व 80 WPM शॉर्टलैंड in hindi
● ASI (लिपिक) में सिर्फ typing टेस्ट होगा जो ऊपर वाले जैसा होगा
● ASI (लेखा)- 15WPM in hindi typing
पूरी नोटिस पढें
Join Telegram-Link
0 टिप्पणियाँ