प्रिय विद्यार्थियों,
अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं
या उसकी तैयारी कर रहे हैं तो आपके पास खास मौका है…
केंद्र सरकार की भर्ती एजेंसी एसएससी ( कर्मचारी चयन आयोग) की तरफ से MTS & हवलदार की भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है
● कुल पद-1558* (Tentative)
【MTS-1198, Hawaldar-360】
● योग्यता- 10th और समकक्ष
● उम्र सीमा- 18 से 25/27 तक 【 As on 01/08/2023】
● CBT 1- सितंबर में
● फीस- ₹100 (UR, ओबीसी और EWS) और सभी वर्गों के लिए ₹0
● एग्जाम मोड- CBT (कम्प्यूटर बेस्ड परीक्षा) और हवलदार के लिए शारीरिक दक्षता भी परीक्षा होगी
अब बात कर लेते हैं इसमें किस तरह की पोस्ट होगी है Salary वगेरह क्या रहती है
सबसे पहले पोस्ट तो मतलब Level 1 की ही रहती है Groud C की (अराजपत्रित) कर्मचारी और वेतन आपका 18000-22000/25000 तक रहता है मतलब वो आपकी city पर depend करेगा किस तरफ का शहर allot हुआ है, X और Y और Z तीन category होती है X city का वेतन high रहता है !!
【हवलदार की भर्ती केंद्रीय उत्पाद और सेवा कर (CBIC) और केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (CBN) में होगी CBN में 25 max age की लिमिट रखी गयी और CBIC में 27 है】
● ऑनलाइन फार्म भरने की तिथि- 30 जून 2023 से 21 जुलाई 2023 तक
चयन प्रक्रिया-
इसमें एक CBT होगा जिससे मेरिट बनेगी हवलदार की पोस्ट पर PET/PST भी होगा
●PET/PST-
Male- 1600 m/15 Minute
Female-1 km/20 Minute
Height- 157.5cms for Male
Chest-81 cms
Female-152 cms
Weight For Famale-48Kg
महत्वपूर्ण बदलाव-
FAQ-
प्रश्न 1- सर, इसका सेंटर कहाँ रहेगा?
उत्तर- इसका सेंटर मंडल लेवल पर रहेगा वैसे तो इसका system रीजन wise रहता है लेकिन एग्जाम मंडल लेवल पर रहता है
प्रश्न 2- सर, इसका सिलेबस क्या रहेगा?
उत्तर- परीक्षा (CBT 1) के लिए तो आपकी परीक्षा रहेगी 90 मिनट की (डेढ़ घण्टे),
और 45-45 मिनट के दो खण्ड रहेंगे पहला खण्ड सिर्फ पास करना है negative Marking नही है
● Session I-
★ Numerical Aptitude- 20 प्रश्न /60 अंक
★ तार्किक योग्यता-20 प्रश्न/60 अंक
● Session II-
★ General English -25 प्रश्न/75 अंक
★ सामान्य जागरूकता-25 प्रश्न/75 अंक
【Exam बहुविकल्पीय प्रश्न वाला रहेगा और Session II में एक question के गलत हो जाने पर 1 अंक मतलब 1/3 अंक कम होगा】
धन्यवाद
Apply online-Link
हमसे जुड़े रहने के लिए Telegram channel subscribe करे उस पर हमने official नोटिफिकेशन upload किया है उसे पढ़े
Join Telegram channel-Link
0 टिप्पणियाँ