NESTS (National Education Society For Tribal Students) ने EMRS (एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय) के 4062 पदों के लिए Notice जारी कर दिया है इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन कर सकते है ये भर्ती All India लेवल पर होगी
वैसे तो 38806 पदों के लिए कहा था लेकिन धीरे धीरे पद आते रहेंगे
● आवेदन की अंतिम तिथि- 31 जुलाई 2023
● फीस-
प्रिंसिपल- ₹2000
PGT-₹1500
Non Teaching- ₹1000
● योग्यता-
प्रिंसिपल- PG+बी एड+ अनुभव
पीजीटी टीचर- PG+ बी एड
अकाउंटेंट- B. Com
JSA- 12th+ 35 words in english टाइपिंग या 30 words in Hindi typing
Lab Assistant- 10th+ lab diploma या 12th with Science
● उम्र सीमा-
Max Limit-
प्रिंसिपल- 50 वर्ष
PGT- 40 वर्ष
Accountant/JSA/Lab- 30 वर्ष
पद के प्रकार-
● प्रिंसिपल- 303 पद
● PGT -2266 पद
● Accountant- 361 पद
● JSA- 759 पद
● Lab- 373 पद
चयन प्रक्रिया-
प्रिंसिपल में इंटरव्यू रहेगा 40 Marks का, बाकी सभी पदों के लिए बस एक ओएमआर बेस्ड बेस्ट रहेगा व Skill वाले में Skill test रहेगा
0.25 अंक का नकारात्मक अंकन रहेगा
Subject/Pattern-
● Accoutant-
0 टिप्पणियाँ