इंडियन नेवी ने MR/SSR की भर्ती निकाल दी है जिसमें करीब 1465 पद है
इसमें 1365 रेगुलर पद है 100 पद बैकलॉग के है दोनों की पीडीएफ अलग अलग है
आवेदन की तिथि- 29/05/2023 से 15/06/2023 तक
फीस- ₹550 For All category
उम्र सीमा-
01/11/2002 से पहले तथा 30/04/2006 के बाद न जन्मा हो
योग्यता-
● अग्निवीर SSR- इंटर with math/Physics
●अग्निवीर MR-10th
इसमें अविवाहित पुरुष और महिला आवेदन कर सकते है
इसमें पहले CBT 1 होगा फिर written exam PST/PET होगा
CBT 1-
100 अंकों का रहेगा व 100 प्रश्न रहेंगे
जिसमें चार विषय english/विज्ञान/मैथ/जनरल अवेयरनेस रहेगा
व -¼ अंकन रहेगा, कुल समय-01 घण्टा
PET/PST-
ऊंचाई- 157 cm for Male
152 cms for female
दौड़- 1.6 Km in 6:30 Minutes (Male)
1.6 km in 8 मिनट (Female)
20 टाइम उठक-बैठक (Male), 15 टाइम (Female)
Stage II का सिलेबस बाद में आएगा
पीडीएफ पढ़ ले
Join Telegram-Link
0 टिप्पणियाँ