रेलवे की तैयारी करने वालों को डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कॉर्पोरशन लिमिटेड (DFCCIL) ने एक अच्छा मौका दिया है
जिसमें करीब 525 पद है उसकी योग्यता अलग अलग है
● Apply Online- 20/05/2023 से 19/06/2023 तक
● Age- 18 से 30 वर्ष 【As On 01/07/2023】
● CBT 1- August 2023
● CBT 2- December 2023
● Aptitude test- March 2024
● Fees- ₹1000 For UR/OBC/EWS, ₹0 For Others
पदों के प्रकार व योग्यता-
इसमें पद अलग अलग प्रकार के है व योग्यता भी अलग अलग है
Executive (Civil),Executive (Electrical), Executive (Operations & Buisness), Finance आदि
इसमें सभी में इंजीनियरिंग डिप्लोमा/डिग्री with 60% मांगी गई है कुछ में 12th+diploma भी है
● Operations & Buisness के 285 पद है जिसमें simple स्नातक with 60% है
चयन प्रक्रिया-
चयन प्रक्रिया सबकी अलग है मैं वही से लेकर आया हूँ👇
इसमें CBT 1 होगा, फिर mains फिर CBAT ,DV & मेडिकल होगा
CBT1-
100 Marks का रहेगा व 100 प्रश्न रहेंगे
● Math/Numerical Aptitude- 30 प्रश्न
● General Awareness-15 प्रश्न
● General Science- 15 प्रश्न
● Logical Reasoning/General Intelligence- 30 प्रश्न
● Railway- 10 प्रश्न
टाइम 1 घण्टे का रहेगा व ¼ नकारात्मक अंकन रहेगा
CBT 2-
इसमें 120 प्रश्न रहेंगे व नकारात्मक अंकन रहेगा
Note-
● टियर II के लिए 20 टाइम्स
● CBAT के लिए 08 टाइम्स बुलाये जायेगे
आप लोग नोटिस पढ़ ले उसके बाद ही आवेदन करें
Apply Online- Link
Join Telegram-Link
0 टिप्पणियाँ