उत्तरप्रदेश परिवहन विभाग ने संविदा परिचालक (कंडक्टर) के अलग अलग संभागों में पद निकाले है हालांकि अलग अलग सम्भाग में भर्ती आती रहती है लेकिन ये आउटसोर्सिंग से भर्ती होती है
एक बार मैं यहां पर पूरी प्रक्रिया बता देता हूँ ताकि आप लोग आने वाली या चल रही भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हो...UPSRTC.govt. in पर तमाम भर्ती आती रहती है
● संभाग-प्रयागराज व सहारनपुर
● आवेदन- 28 जनवरी 2023 तक
● फीस- ₹0
● Age- 18 से 40 वर्ष
● योग्यता- इंटर+ सीसीसी
● वेतन- 10 हजार से 20 हजार
पदों का विवरण-
★ प्रयागराज- 265 पद
★ सहारनपुर- 360 पद
【 वर्गवार आरक्षण भी है】
आवेदन व चयन प्रक्रिया-
सबसे पहले official website की लिंक दे रहे है जिससे आप आने वाली भर्तियां भी देख सकते हो-Link
इसके लिए आवेदन रोजगार संगम या Sewayojan. up.nic.in पर करेंगे..SS enterprises इसकी भर्ती करा रही है interview के based भर्ती होगी
Link- Apply Online
टेलीग्राम पर पीडीएफ दी गयी है उसे पढ़ सकते हो-
Link-Link
0 टिप्पणियाँ