Ad Code

Ticker

6/recent/ticker-posts

Math Questions Short tricks - सवालों को जल्दी Solve करो



इसमें हम आपको सवालों की short trick लेकर आये है जिससे सवाल जल्दी solve कर सकते हो


Q.1. एक दूधवाला कुछ दूध बेचता है यदि वह इसे 5 रुपये प्रति लीटर पर बेचता है तो उसे ₹300 की हानि होती है लेकिन जब वह 6 रुपये प्रति लीटर पर बेचता है उसे ₹250 का लाभ होता है वह कितना दूध खरीदता है?

A. 550 लीटर

B. 300 लीटर

C. 250 लीटर

D. 800 लीटर

उत्तर- 550 लीटर

Trick- 5 और 6 में अंतर एक का है और 300 की हानि व 250 का लाभ होता है अगर दोनों में लाभ होते या हानि होती तो घटाते लेकिन इसमें जोड़ा जाएगा तो- 250+300=550 और इसमें 1 का गुणा होगा तो 550 लीटर✅


Q.2. चुनाव में 8% मतदाताओं ने अपने वोट नहीं दिए इस चुनाव में केवल दो उम्मीदवार थे विजेता को कुल वोटों में से 48% प्राप्त होते है और अपने प्रतिद्वंद्वी को 1200 वोटों से हरा देता है चुनाव में मतदाताओं की कुल संख्या कितनी है?

A.20000

B.30000

C.35000

D.25000

उत्तर- 30000 

Trick- कुल मतदाताओं की संख्या 100% थी अब इसमें 8% वोट नहीं डाले गए तो बचे 92% मतदाता.…48% वोट जीतने वाले को मिले तो हारने वाले को मिले 92-48=44% अब इसमें अंतर 1200 वोटों से हरा दिया गया तो 48-44=4%=1200 तो 1%=300 तो कुल मतदाता-30000✅


Q.3. एक निश्चित राशि वार्षिक चक्रवृद्धि ब्याज पर 10% प्रतिवर्ष की दर से 4 वर्ष के लिए जमा की जाती है 2 वर्ष के अंत में और 4 वर्ष के अंत में ब्याज का अंतर ₹5,082 है तो राशि ज्ञात करो?

A.25,500

B.20,000

C.50,820

D.10,180

उत्तर- 20,000

Trick-

1st- पहले तो आप option से कर सकते हो 20,000 ऐसा अंक है जिसका ब्याज पॉइंट में नहीं रहेगा और अगर निकाले तो 2,000 प्रति वर्ष का रहेगा जो लगभग 5000 बन जाएगा ऐसे आप कर सकते हो

2nd- दो वर्ष का 5082 रुपये है अगर एक़ वर्ष का निकाले तो ₹2541 इसमें ऊपर के दो वर्ष का चक्रवृद्धि ब्याज भी जुड़ा है अमूमन जो नंबर last के होते है वो चक्रवृद्धि ब्याज होते है 541 अगर हटा दे तो ₹2000 बचा और 100% होगा जाकर ₹20000✅


धन्यवाद


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ