इसमें हम आपको सवालों की short trick लेकर आये है जिससे सवाल जल्दी solve कर सकते हो
Q.1. स्वाति का कक्षा में ऊपर से 48 वां स्थान व नीचे से 46 स्थान है कक्षा में कुल कितने विद्यार्थी है?
A.91
B.93
C.92
D.83
उत्तर-93
Trick- ऐसे सवालों में ऊपर से रैंक व नीचे से रैंक दी जाती है होता ये है कि किसी विद्यार्थी को दो बार गिना जाता है अगर 46 में 48 जोड़ दे तो 94 और दो बार गिना तो एक कम कर दो 93✅
Q.2.एक व्यक्ति अपने किराए का 10% किराए पर , 20% बच्चों की शिक्षा पर और 30% अन्य वस्तुओं पर खर्च करता है व उसके पास 9,214 रुपये शेष बचते है तो उसकी कुल आय कितनी है?
A.18,925
B.15,335
C.24,265
D.23,035
उत्तर- 23,035 रुपये
Trick- कुल आय 100% मानो, अब जितना खर्च किया वो जोड़ो तो 10,20 और 30 हुआ जाकर 60% अब जो बचा मतलब 40%=9,214 अब इससे 100% निकालो तो 23,035 रुपये✅
Q.3. दूध और पानी के 50 लीटर मिश्रण में 30% पानी है मिश्रण में कितना लीटर दूध मिलाए ताकि नए मिश्रण में 20% पानी हो जाये?
A.15 लीटर
B.25 लीटर
C.75 लीटर
D.50 लीटर
उत्तर- 25 लीटर
Trick-50 लीटर मिश्रण में 30% पानी मतलब 15 लीटर पानी बाकी 25 लीटर दूध अब पानी को 20% बनाना है तो पूरा मिश्रण कितना होगा 15×5=75 लीटर , अभी 50 लीटर है 25 लीटर और मिलाओ✅
धन्यवाद
0 टिप्पणियाँ