रेलवे के अभ्यर्थियों में एक मायूसी छाई है कि आखिरकार रेलवे लेवल 1 का result कब घोषित करेगा?
जबकि रेलवे बोर्ड आये दिन PET एग्जाम को लेकर व Joining को लेकर बार बार नोटिस निकाल रहा है लेकिन जब result नही देगा तो आगामी प्रक्रिया कैसे आगे बढ़ेगी?आपको बता दे जनवरी में PET व मार्च 2023 को Joining का नोटिस जारी कर दिया है ऐसे में दिसम्बर का महीना आधा निकलने को है लेकिन कोई नोटिस नही...
इसके कुछ मुख्य कारण क्या क्या हो सकते है? ये मैं आपको बताना चाहता हूं-
1. RRB group D 2018 की joining अभी तक न होना सीट खाली रहना उसके बार बार Panel list आ रही DV चल रहा है ये एक बड़ा कारण हो सकता है या तो Joining हो जाये या फिर उसे 2019 में मर्ज(मिला) कर दिया जाए
2. दूसरा कारण NTPC 2019 हो सकता है क्योकि उसके तमाम लेवल के DV और Result आना बाकी है जिसमें काफी टाइम लग रहा और रेलवे व्यस्त भी है एक process खत्म होने के बाद दूसरी process चालू करें? क्योकि result तो लगभग तैयार है
3. एक कारण ये भी हो सकता है कि PET (दौड़) कराने का विचार जनवरी में हो ही न...official notice आ चुका इसका chance कम है
4. अभ्यर्थियों की मांग ये भी थी कि NTPC 2019 की सभी levels की joining पहले करवा दी ताकि ग्रुप d में कमजोर अभ्यर्थियो को सीट मिले हो सकता है रेलवे इसी पर अमल कर रहा हो
● निष्कर्ष-
देखिए अगर रिजल्ट late आता है थोड़ा सा तो PET late होगा मतलब फरवरी मार्च या अप्रैल में जोकि मौसम के हिसाब से सही है दूसरा NTPC 2019 की post Allot हो चुकी होगी वो PET में नही दौड़ेंगे..
बाकी आप लोग देखिए ये मेरे सुझाव है बाकी cutoff वगेरह हम बता ही चुके है.PET की तैयारी करते रहिए
धन्यवाद
0 टिप्पणियाँ