नमस्कार,
RRC ग्रुप डी 2019 जिसका एग्जाम हो गया है और सब छात्र रिजल्ट को लेकर परेशान है वही NTPC 2019 का रिजल्ट लेवल wise आता चला जा रहा है लेकिन अगर NTPC पहले clear हो जाता है तो ग्रुप डी वालों को इससे फायदा ही है
चलो वो मुद्दा छोड़ते है
★ जहाँ तक ग्रुप डी के रिजल्ट की बात करें तो वो तैयार तो है बस रेलवे वालों को स्वीकृति देना बाकी रह गया है..कब declare हो जाये ये रेलवे वाले ही बता सकते है बस थोड़ा इंतजार और बाकी है
PET related doubts-
अब सभी स्टूडेंट्स दौड़ आदि में लगे है क्योकि result आते है रेलवे PET की date निकाल देगा..चाहे 40 रॉ मार्क्स वाले हो या 90 वाले इस stage से सभी को गुजरना पड़ेगा ऐसे में कुछ doubts लेकर आया हूँ उन्हें clear कर देता हूँ-
● PET में Vacancy के 3 गुने students ही बुलाये जायेगे..इसके बाद बचे हुए स्टूडेंट्स waiting या कुछ भी करके नौकरी नहीं ले सकेंगे ये कैटेगरी wise शॉर्टलिस्ट किये जायेंगे
● PET का सेंटर आपके zone में होगा मतलब जहां zone का मुख्यालय है जैसे एनसीआर का प्रयागराज ,सीआर का भोपाल, NR का दिल्ली आदि
● इसमें सबसे पहले वजन लेकर जाना है उसके बाद दौड़ होगी जोकि पिछले बार से उल्टा है वजन उठाकर पहले चलना पड़ेगा
● लड़को को 35 kg और लड़कियो को 20 kg वजन लेकर चलना है 2 मिनट में 100 मीटर ये बात तो पता होगी...ये वजन एक मेज से उठाना और मेज पर ही रखना जोकि कमर जितनी ऊंचाई पर होगी वजन उठाने के बाद और रखने के पहले जमीन पर टच नही करना है और वजन को आप कही पर भी रख सकते हो कंधे पर पीठ पर या हाथ मे लेकर जा सकते हो वजन में रेत की बोरी होती है
● इसके बाद ही आपकी दौड़ 1 किलोमीटर की होगी जोकि निर्धारित समय मे पूरी करनी पड़ेगी…
● PET दोबारा नहीं दिया जा सकता एग्जाम की तरह जो PET क्वालीफाई हो जाएंगे वो waiting भी clear कर सकते है बस direct DV/मेडिकल होगा...
Cutoff Related-
कट ऑफ अब unexpected है उसके बारे में न सोचिए रॉ मार्क्स 40 वाला 80 पर होगा और हो सकता है 80 वाला 60 पर आ जाए बस लगे रहिए
All the best
0 टिप्पणियाँ