बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा BPSC 68 वी संयुक्त परीक्षा के लिए नोटिस जारी कर दिया है इच्छुक उम्मीदवार आवेदन कर सकते है
परीक्षा का नाम- BPSC 68th
कुल पद- 281
● आवेदन- 25/11/2022 से 20/12/2022 तक
● संशोधन- 30/12/2022 तक
● आवेदन की फीस-
UR/OBC/EWS/other state-₹600
SC/ST/Ph- ₹150
● योग्यता- स्नातक/समकक्ष
● उम्र सीमा- 20/21/22 से 37/40/42 तक
UR (पुरुष)- अधिकतम 37 वर्ष
महिला, OBC, EBC- अधिकतम 40 वर्ष
SC/ST- अधिकतम 42 वर्ष
【As on 01/08/2022】
चयन प्रक्रिया-
सबसे पहले प्रारम्भिक परीक्षा होगी ,उसके बाद मुख्य परीक्षा होगा तथा इंटरव्यू होगा
Pre. Exam-
● सामान्य अध्ययन - 2 Hours, 150 अंकों का वस्तुनिष्ठ पेपर,
इसके Marks नही जुड़ेंगे
मुख्य परीक्षा-
● सामान्य हिंदी- 100 अंक (30% अंक पर Pass)
● सामान्य अध्ययन I - 300 अंक
● सामान्य अध्ययन II- 300 अंक
● वैकल्पिक विषय- 300 अंक
कुल- 3 घंटे,
सभी में ¼ नकारात्मक अंकन रहेगा
इंटरव्यू- 120 अंक
फाइनल मेरिट-
300+300+300+120=1020 अंकों पर बनेगी
पीडीएफ के लिए टेलीग्राम चैनल join करें-
धन्यवाद
0 टिप्पणियाँ