Ad Code

Ticker

6/recent/ticker-posts

UPSSSC ने जारी किया जूनियर असिस्टेंट का नोटिफिकेशन, जाने चयन प्रक्रिया



UPSSSC ने एक बार फिर एक बड़ी भर्ती के लिए नोटिस जारी कर दिया है 

आयोग ने जूनियर असिस्टेंट के 1262 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया नोटिस निकालकर शुरू कर दी है


● पद का नाम- कनिष्ठ सहायक (Junior Assistant)


● कुल पद- 1262


● आवेदन- 21/11/2022 से 14/12/2022 तक


संशोधन की आखिरी तारीख- 21/12/2022 तक


उम्र सीमा- 18 से 40 वर्ष (As on 01/07/2022)


शुल्क- ₹25 for All cat.


योग्यता- इंटर/समकक्ष+ CCC/समकक्ष डिप्लोमा और PET 2021 एग्जाम दिया होना चाहिए

Hindi Typing- 25 WPM

English Typing- 30 WPM


★ चयन प्रक्रिया-

सबसे पहले आपको फॉर्म fill करना है तब आप PET 2021 के Marks से shortlisted होंगे मुख्य परीक्षा के लिए उसके बाद Mains के लिए Fees pay करनी पड़ेगी अलग से..जैसे लेखपाल आदि में की थी..

फिर आपका एग्जाम होगा उसके बाद Typing के लिए बुलाया जाएगा तब Final merit बनेगी

Mains के लिए लगभग 30 गुने चुने जायेगे


Exam-

● हिंदी परिज्ञान और लेखन योग्यता- 60 प्रश्न/30 अंक

● सामान्य बुद्धि परीक्षण- 30 प्रश्न/15 अंक

● सामान्य जानकारी- 40 प्रश्न/20 अंक

कुल प्रश्न-130 व कुल अंक-65

कुल समय- 1:30 Hours

परीक्षा में ¼ नकारात्मक अंकन रहेगा


टंकण परीक्षा-

हिंदी- 25 शब्द/मिनट

अंग्रेजी- 30 शब्द/मिनट

यह सिर्फ एलिजिबिलिटी टेस्ट है Marks नही जुड़ेंगे


इसमें शैक्षिक योग्यता का भी नंबर जुड़ेगा-

● इंटर- 60%+ तो 20 Marks

       45-60% तक तो 15 Marks

       33-45% तक तो 10 Marks

● स्नातक- 60%+ तो 10 Marks

             45-60% तक तो 8 Marks

             33-45% तक तो 5 Marks

     अधिकतम अंक- 30

● खिलाड़ी को अधिकतम-05 अंक

इस तरह कुल 35 अंक मिलेंगे


Final Merit-

65+35=100 अंक में से मेरिट बनेगी


सिलेबस व छूट आदि के लिए पीडीएफ जरूर देखें

Join Telegram-Link


धन्यवाद

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ