UPSSSC अभ्यर्थियों को एक मौका देने जा रही है खास तौर पर वे लोग जो PET 2021 का एग्जाम दे चुके है
प्रदेश सरकार ने भूतत्व & खनिकर्म निदेशालय में 92 पदों पर भर्ती के लिए नोटिस जारी किया है….
● Apply Online- 29-10-2022 से 18-11-2022 तक
● संशोधन की अंतिम तिथि- 25-11-2022 तक
पद का नाम- मोहर्रिर
उम्र- 18 से 40 (01-07-2022 से गणना)
योग्यता- 10+2/समकक्ष
PET 2021 अनिवार्य है
फीस- ₹25 for All cat, मुख्य परीक्षा के लिए shortlisted होने के बाद पुनः फीस देनी पड़ेगी
चयन प्रक्रिया-
● PET 2021 के Marks के आधार पर मुख्य परीक्षा के लिए लगभग 30 गुने अभ्यर्थी shortlisted होंगे
● इसके बाद इसके लिए एग्जाम कराया जाएगा यानि कि मुख्य परीक्षा जिसके लिए एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा व उससे पहले फीस fill कराई जाएगी
● मुख्य परीक्षा के लिए सिलेबस अभी जारी नही किया गया है जल्द ही जारी किया जाएगा
● मुख्य परीक्षा की merit से पद Allot किया जाएगा
For पीडीएफ join Telegram-Link
धन्यवाद
0 टिप्पणियाँ