RRC Group d के एग्जाम चल रहे है और अभ्यर्थी पूरे जोश के साथ एग्जाम दे रहे लेकिन काफी छात्रों में असमंजस है कि कितना cutoff जाएगा कितने Marks पर selection हो सकता है…
ऐसे मैं हमने data इकट्ठा किया और एग्जाम देकर अभ्यर्थियो से सर्वे फार्म भरवाया...उससे expected cutoff लगभग पता की जा सकती है…..
हालांकि cutoff का पता लगा पाना थोड़ा मुश्किल है क्योकि game changer है Normalization.. कौन सी shift टफ रही कौन सी easy इस पर सब depend करता है….लेकिन इतना जरूर पता है कि पिछले बार से sets टफ आ रहे है लिहाजा cutoff कम रहेगी व Marks भी कम बनेंगे लोगो के..
विद्यार्थियो से हमने सिर्फ इतना पता लगाया कि Attempt कितना है और कितना wrong हुए है Category और zone wise….
लेकिन zone wise पता लगाना थोड़ा मुश्किल है क्योकि data कम लोगो का मिल पाया...…लेकिन एक एवरेज data बताया जा सकता है….
● काफी लोगों ने wrong questions 10-20 तक बताए अपने हिसाब से...इसका मतलब पेपर टफ था तो लोगो के गलत तो हुए ज्यादा Attempt के चक्कर मे
● Attempt भी छात्र 65-75 तक वाले ज्यादा थे लगभग 10% लोगो का 50 से नीचे Attempt था और 10% लोगो का 90+ Attempt भी रहा था…
● 90+ वाले अपने 5 प्रश्न गलत बता रहे हैं ऐसा मुश्किल है
औसत-
अगर हम औसत की बात करें तो ज्यादातर लोग 65-75 तक Attempt कर रहे है..और उनके लगभग 10-15 प्रश्न गलत भी हो रहे है...तो अगर Marks निकाले तो 75-15= 60 और 15/3= 5 मतलब 60-5= 55 Marks Raw…
कहने का मतलब है raw Marks लोगो का 55-60 तक रहेगा लेकिन ये औसत Marks माना जायेगा…..
Normalization के बाद cutoff-
Cutoff दो तरह के बनेंगे एक CBT का मतलब एग्जाम का..और एक after PET, आप सोच रहे होंगे अंतर क्या है PET के बाद DV में cutoff थोड़ा बढ़ेगी ज्यादा से ज्यादा 5 Marks category wise…
तो हम यहां सिर्फ Normalization के बाद व CBT की cutoff की बात कर रहे है…
पहली बात तो इस बार Normalization कम है पहले जैसा नही की 100+ और 120+ Marks आ रहे है….
Group d expected cutoff (After Normalization)-
● UR- 64-68
● OBC- 61-65
● SC- 58- 62
● ST- 52-56
● EWS-57-61
● PWD/Other- 46-50
इसमें जो low cutoff है मतलब आगे जो नंबर लिखा है वो South zone- chennai/mumbai/सिकंदराबाद आदि और Eastern zone जैसे-गुवाहाटी वगेरह की है…(इतना आपको पता होगा कम कहाँ जाती है) और जो upper limit है वो Allahabad/New Delhi/ Ajmer/ Patna/CR वगेरह का है….
फाइनल के लिए 2-5 Marks बढ़ सकती है…
● cutoff कम जाने का कारण ये है कि लोगो का Attempt कम है और गलत ज्यादा प्रश्न हुए है sets टफ आने के कारण...बाकी Attendence कम होना late एग्जाम होना ये तो आपको पता ही होगा…
★ Data देखकर आप भी Analysis कर सकते है अपने zone का ,Telegram channel पर है
Join Telegram-Link
धन्यवाद
0 टिप्पणियाँ