Ad Code

Ticker

6/recent/ticker-posts

UPSSSC PET 2022- Strategy , Previous Year Paper Analysis etc

UPSSSC ने PET 2022 की एक बार फिर से संशोधित एग्जाम डेट जारी कर दी है

15 व 16 अक्टूबर को एग्जाम करवाया जाएगा इससे पहले 18 सितम्बर को Tentatively date जारी की थी ….

परीक्षा आगे बढ़ाने का और दो दिनों में करने का एक ही कारण है वो है Condidates का ज्यादा होना..चूंकि पिछली बार 20 लाख करीब फार्म पड़े है लेकिन इस बार 37.29 लाख फार्म पड़े है हालांकि पिछली बार 17-18 लाख लोग ही एग्जाम देने पहुँचे थे…

पिछली बार कई लोग फार्म नही भर पाए थे लिहाजा मुख्य परीक्षाओं की cutoff कम गयी थी…


Previous Year Paper Analysis-

पिछली बार दो शिफ्टों में एग्जाम कराया गया था तथा एग्जाम सेंटर नजदीकी/पड़ोसी ज़िला में दिया गया था हो सकता है इस बार भी ऐसा ही रहे अगर हम दोनों शिफ्टों के पेपर व questions का analysis करे उससे पहले थोड़ा सिलेबस देख लो…


Syllabus-



● कुल प्रश्न-100 

● कुल अंक-100【नकारात्मक अंकन-0.25】

अगर हम सबसे ज्यादा भाग की बात करें तो-

● तालिका व ग्राफ-10+10= 20 प्रश्न [⅕ वां हिस्सा]

● हिंदी गद्यांश+ व्याकरण- 10 प्रश्न 【 इसमें 2 गद्य होंगे , 6 प्रश्न उसी गद्य पर तथा 4 प्रश्न व्याकरण पर आधारित होगी】

● करेंट अफेयर्स+ General Knowledge- 10+ 10=20 प्रश्न होंगे

◆◆ अगर देखा जाए तो 50% यही से हो गया

● English- 05 प्रश्न [ हिंदी गद्य जैसे 3 Para पर आधारित व 2 Grammar पर ( दोनो में एक synonyms व एक Antonyms आया था ]

● सामान्य हिंदी-05 प्रश्न 【 व्याकरण आधारित ही पूछे गए थे सामान्य से】

● अंकगणित ,विज्ञान, संविधान,अर्थव्यवस्था, भूगोल, राष्ट्रीय आंदोलन व इतिहास- सभी 05-05 अंकों के थे


अब बात कर लेते है Paper Analysis की-

दोनो shifts का Paper लगभग same था लेकिन शाम वाली shifts के marks थोड़े कम हुए थे थोड़ा बहुत अंतर रहा होगा वो तो shift wise Normalization प्रक्रिया है जब चार में होगा तब काफी अंतर रहेगा वो छोड़ो

★ जो Questions तालिका व ग्राफ पर आधारित थे वो सामान्य प्रश्न थे जो औसत अभ्यर्थी होगा वो कर सकता है 20 Marks पक्के हो जायेगे (सब सही नही होते वो अलग बात है )

करंट अफेयर्स की बात करे तो एक साल का पर्याप्त है अगर एग्जाम अक्टूबर 2022 में है तो July 2021- सितम्बर 2022 तक पढ़ लो आ जाये Questions भी ज्यादा कठिन नही आये थे Rank वगेरह ध्यान से पढ़ लेना 10 Marks यहाँ से रहेंगे

★ GK/GA में आप UP GK मतलब उत्तरप्रदेश से सम्बंधित Gk- योजनाएं खास तौर पर पढ़ लेना 【 लेखपाल मुख्य परीक्षा में योजनाएं GK वाले भाग में थी】

★ अनुच्छेद/संविधान पर एक या दो प्रश्न आएंगे ही Reasoning और विज्ञान के प्रश्न साधारण से थे

★ ज्यादातर मेल-मिलान वाले प्रश्न ही थे तथा किस वर्ष क्या हुआ मतलब Time Period याद रखना जरूरी है


Tips-

★परीक्षा में कोई भी जानबूझकर तुक्का न लगाये खास तौर पर जब बिल्कुल न आ रहा हो तो क्योकि 1 प्रश्न आपको काफी नीचे पहुचा सकता है हो सकता है उस वजह से आप मुख्य परीक्षा में भाग न ले पाए

★पेपर सॉल्व करते वक्त टाइम ओएमआर शीट के लिए बचाकर रखे 


अगर हम मुख्य परीक्षा की बात करें तो 30 गुने Condidate हर Vacancy के लिए चयनित किये जा रहे है हालांकि Percentile या Marks बताना असम्भव है कि कौन सी परीक्षा में कितने Marks तक लिया गया था आप UPSSSC की website पर जाकर cutoff देख सकते है

मुख्य परीक्षा में आप बैठ पाओगे या नही, ये Vacancy पर निर्भर करता है उत्तरप्रदेश सरकार ने कोई Vacancy की घोषणा नही की है 5685 पदों पर लेखपाल की भर्ती की घोषणा की जो Confirm नही है कि PET 2022 के बाद ही आये


● आप मुख्य परीक्षा में भाग ले पाए इसके लिए आपको PET 2022 में अच्छे से अच्छे Marks लाना पड़ेंगे लेकिन Final मेरिट PET के Marks पर नही बनती 


Strategy:-

इतने Analysis के बाद आप समझ गए होंगे कि क्या करना है किस पर Focus करना है वगेरह वगेरह,

Current Affairs की पीडीएफ मेरे telegram channel पर है पढ़ सकते हो और भी मटेरियल है चाहो तो Speedy की किताब ले सकते हो

Math के लिए अभ्यास ज्यादा से ज्यादा और हिंदी English के लिए Normal किताब पढ़ते रहोगे तब भी कवर हो जाएगा 【 क्योकि वो सिर्फ भाषा है 】

Marks की बात करें तो 70-75 Marks अब Normal है Vacancy 10k आती है तो इससे ऊपर ही लिए जाएंगे इसलिए 80-85 Marks जरूरी है जैसे Supply Inspector की 76 Vacancy थी मात्र पिछली बार….

【 अबकी बार दोगुना कम्प्टीशन है】


Official Syllabus/Previous Year Paper 2021/Study Material के लिए Join Telegram:-link


धन्यवाद


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ