Ad Code

Ticker

6/recent/ticker-posts

राजस्व लेखपाल 2022 की cutoff क्या रहेगी? रिजल्ट कब तक घोषित?


UPSSSC ने राजस्व लेखपाल की मुख्य परीक्षा 31 जुलाई को सम्पन्न हुई..

जिसमे करीब 2.47 लाख अभ्यर्थी पंजीकृत थे और करीब 2.13 लाख अभ्यर्थी परीक्षा देने पहुँचे

पेपर केवल एक शिफ्ट में कराया गया इसलिए Normalization नहीं होगा..

अगर हम एग्जाम के लेवल की बात करें तो Math और हिंदी में तो औसत अभ्यर्थी अच्छा कर सकता है और लोग अच्छा करके आये भी है..

बाकी GK और ग्रामीण परिवेश थोड़ा सिलेबस से हटकर आया था इसलिए छात्र असमंजस में रहे

अगर हम Attempt की बात करें तो 75-80 attempt करना सही था क्योंकि अगर ज्यादा कर दोगे तो उतना ही Negative हो जाएगा वैसे करीब 10% तो Wrong हो ही जाता है..

चलो अब मुद्दे पर आते है देखिए टोटल पद 8085 थे और 2.13 लाख अभ्यर्थी थे एक सीट पर कॉम्पटीशन 26 अभ्यर्थी थे…

★ Math+ हिंदी मिलाकर 40-45 आसानी से सबने बना लिए होंगे और GK+ ग्रामीण में 25-30 कर सकते है 【100% accuracy के साथ वाले अभ्यर्थी】

अब cutoff यही से Decide होती है 65-75 अगर जोड़ दे तो...लेकिन अभ्यर्थी कुछ question गलत भी करता है और कुछ तुक्का सही मारकर attempt बढ़ा देता है इसलिए Cutoff 68-73+ तक जा सकती है..

अगर Category wise बात कर सकते हैं:-

● UR:- 68-73+

● OBC:-64-69

● SC:- 57-62

● ST:- 50- 55

● EWS:- 64 -69


इससे 1-2 अंक ज्यादा ही रहेगी क़्रम नही अगर Safe Attempt की बात करे तो 95% Accuracy के साथ 75-80 Questions किये है तो safe zone में आप है


★ Result मार्च 2023 तक आने की उम्मीद है Answer key को लेकर कोई Update नही है


धन्यवाद

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ