Ad Code

Ticker

6/recent/ticker-posts

रेलवे ग्रुप डी के एग्जाम 17 अगस्त से शुरू अब क्या पढ़े? क्या करे?



रेलवे ने ग्रुप D के लिए एक official Notice निकाला है जिसमे दिया है कि एग्जाम 17 August से ही शुरू होगा…

रेलवे ने NTPC 2019 की परीक्षा भी Phase wise ली थी..ग्रुप डी की परीक्षा भी Phase वाइज ही ली जाएगा

● Phase 1:-17 अगस्त से 25 अगस्त तक

जिसमे तीन zone के एग्जाम होंगे :-

East Central Railway, South Central Railway and Western Railway


जबकि NTPC में Condidate थोड़े थोड़े करके बुलाये थे इसमें zone wise ले रहे जैसे NTPC mains में हुआ था..

चलो ये छोड़ो


पहली बात तो ये है कि एग्जाम सेंटर 300km से दूर नही होंगे जिससे अभ्यर्थियो को फायदा रहेगा ये अच्छी खबर है


● Normalization तो होगा ही क्योकि shift wise एग्जाम होगा तथा ⅓ नकारात्मक अंकन रहेगा


अब आप सोच रहे होंगे Phase 1 वाले क्या पढ़े क्योकि 9-10 दिन बचे है बाद के Phase वालो को Idea तो मिल जाएगा कि Questions कैसे कैसे आ रहे है….

देखिए पहली बात तो ये है जैसा ग्रुप डी 2018 वाला रहा था मतलब previous year वाला लगभग same रहेगा उसके आप Foundation समझिए बदलाव होगा भी तो थोड़ा बहुत…

और बात रही Cutoff की तो वो भी पहले से कम ही रहेगी क्यो रहेगी काफी बार बता चुके है


● Questions को attempt कैसे करना है 

देखो बेशकीमती है वहां पर समय, किस questions को समय देना है किसको नही, ये पहले पता होना चाहिए..100 में से 50 Questions ऐसे होते है जो देखते ही Attempt कर सकते हो अगर shift ठीक ठाक है तो ...दूसरी चीज है Accuracy पता चला 100 Attempt कर दिया और सटीकता 50% रही तो बेकार..


● तुक्का वगेरह के चक्कर मे कतई नही पड़ना है चूंकि negative marking है...हाँ अगर साइंस math या रीजनिंग का कोई Questions लग रहा है कि हाँ जोड़ घटा कर ऐसे बन जायेगा तो एक दो पर खेल सकते हो वो तो एग्जाम हाल में समझ मे आने लगता है

ऑप्शन ही ऐसे दिए होते है 


Phase 1 वाले अब ज्यादा पढ़ाई नही बल्कि रिवीजन करें जो लिखा है नोट्स बनाये है या याद किया है उसे पढ़ें.. quiz/mock test देते है तो देते रहे तनाव बिल्कुल न ले..


मुख्य बात एग्जाम हॉल में पेपर बिगड़ता नही है बल्कि हम लोग जान बूझकर बिगाड़ देते है जो Questions आ नही रहा उसे छोड़ दो..बाद में भी न आये तो छोड़ ही दो.

70-75 Attempt होगा ठीक है...Shift hard या Easy होती है 90+ के चक्कर मे न रहे..


All the best


धन्यवाद

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ