केंद्र सरकार केंद्रीय विद्यालयों में शिक्षक बनने के लिए एक पात्रता परीक्षा आयोजित करवाती है जोकि हर साल दो बार आयोजित होती है….
महत्वपूर्ण बिंदु-
● Apply date- July 2022 (3rd week)
● Exam date- December 2022
● Fees- UR/OBC & EWS के लिए एक पेपर- ₹1000 व दोनो पेपर-₹1200
जबकि other condidate- केवल एक पेपर- ₹500 व दोनो पेपर- ₹600
● Exam Mode- Online
फार्म भरने और एग्जाम का पैटर्न पिछले जैसा लगभग same ही रहेगा…
CBSE दो पेपर आयोजित करवाती है-
■ Paper 1- Primary level (1st-5th class तक)
■ Paper 2- Junior Level (6th-8th class तक)
FAQ-
प्रश्न 1- क्या एग्जाम ऑनलाइन आयोजित होगा?
उत्तर- हाँ ऑनलाइन ही होगा अगर 2 या अधिक shifts में होता है तो Normalization भी होगा
प्रश्न 2- CTET Qualified करने के लिए पासिंग marks क्या है?
उत्तर- General/OBC/EWS के लिए 60% बाकी other केटेगरी के लिए 55%
प्रश्न 3- क्या इस बार भी CTET आजीवन Valid रहेगा?
उत्तर- जी हाँ ,आगे भी हर बार रहेगा
प्रश्न 4- CTET का सिलेबस पिछली बार जैसा same रहेगा और Pattern भी?
उत्तर- हाँ सब वही रहेगा..
अभ्यर्थियो को सलाह दी जाती है कि वो official website चेक करते है और तैयारी करते रहे..
जैसे ही full नोटिफिकेशन आता है full अपडेट और Crack करने की स्ट्रेटजी दी जाएगी….
Official website-Link
धन्यवाद
0 टिप्पणियाँ