उत्तर प्रदेश में अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय (UP Aided inter college) में लिपिक श्रेणी/बाबू (कनिष्ठ) के पदों के लिए नोटिस जारी कर दिया गया है जोकि अभ्यर्थियो के लिए एक अच्छा मौका है…
अभी उसका सिर्फ नोटिस आया है vacancy कितनी है और date क्या क्या है अभी सिर्फ Tentative है..
● Total Vacancy- 4000-5000+
● आवदेन का प्रकार- offline आवदेन (रजिस्टर्ड डाक द्वारा केवल)
● फीस- निर्धारित नही
Process-
■ जिसने PET 2021 का आवेदन किया है वही सिर्फ फार्म भर सकते है
■ फाइनल मेरिट PET के अंक और इंटरव्यू से बनेगी ,इंटरव्यू 20 अंकों का होगा दोनो को जोड़कर ही फाइनल मेरिट बनेगी
■ एक टाइपिंग टेस्ट भी होगा जो सिर्फ Eligibility type का होगा
■ आवदेन रजिस्टर्ड डाक़ द्वारा विद्यालय में तथा एक छायाप्रति ज़िला विद्यालय निरीक्षक की email id पर भेजी जाएगी जो पेपर में प्रकाशित की जाएगी
■ किसी भी प्रकार का कोई एग्जाम नही होगा सिर्फ इंटरव्यू होगा
कुछ imp date-
● आवदेन 06-10-2022 तक होंगे (आवदेन के लिए 21 दिन मिलेंगे)
● आवदेन के बाद PET based मेरिट- 06-11-2022 तक
● मेरिट के आधार पर 1 पद के सापेक्ष 10 अभ्यर्थियों को typing के लिए बुलाना- 22-11-2022
● फाइनल मेरिट (3 गुने)- 04-12-2022
● इंटरव्यू- 10-12-2022
● PET+ इंटरव्यू मेरिट- 17-12-2022
● फाइनल DV- 01-01-2023
●नियुक्ति पत्र-16-01-2023 तक
Typing test:-
Typing test सिर्फ Qualifying level का है बस पास करना है
● Hindi- 25w/m
● English-30w/m
Note- किसी भी एक भाषा choose कर सकते हो दे सकते हो
FAQ-
प्रश्न 1- क्या बिना PET का एग्जाम दिए भर सकते है?
उत्तर- नही
प्रश्न 2- इसमें आगे कोई एग्जाम नही होगा?
उत्तर- जी नही, सिर्फ इंटरव्यू होगा 20 अंकों का,
प्रश्न 3- 1 पद के सापेक्ष कितने गुने लोग Select होंगे?
उत्तर- 30 गुने (लेखपाल/supply इंस्पेक्टर वगेरह में हुए) PET के मार्क्स पर मेरिट 30 गुने की बनेगी फिर टाइपिंग के लिये 10 गुने व इंटरव्यू के लिए 3 गुने बुलाये जायेगे
प्रश्न 4- Vacancy कितनी रहेगा कितनी Percentile या marks वाले भर सकते है?
उत्तर- ये full नोटिफिकेशन के बाद पता चलेगा लेकिन 60-65+ Marks वाले भर सकते है अगर 5000 से ऊपर Vacancy रही तो…भर तो सब ही सकते है shortlisted कितने होते है ये देखना पड़ेगा..
★ Notice टेलीग्राम channel पर है वहां से देख सकते है-
Join Telegram channel-Join
जैसे ही Full नोटिफिकेशन आता है Update दी जाएगी..!!
Official website-MadhyamikShiksha.upsdc.gov.in
धन्यवाद
0 टिप्पणियाँ