Ad Code

Ticker

6/recent/ticker-posts

सितम्बर 2021 करेंट अफेयर्स


■ अंतर्राष्ट्रीय स्तर के महत्वपूर्ण प्रश्न-

● BIMSTEC देशों के कृषि विशेषज्ञों की आठवीं बैठक की मेजबानी की:-भारत ने

● डेल स्टेन ने सन्यास की घोषणा की:-तेज गेंदबाज,दक्षिण अफ्रीका

● प्रतिष्ठित अमेरिकन एसोसिएशन ऑफ न्यूरोलॉजिकल सर्जन के "न्यूरोसर्जरी मे इंटरनेशनल लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड (AANS) से सम्मानित हुए:-डाँ. बसंत कुमार मिश्रा

● किस देश के राष्ट्रपति ने विदेशी मुद्रा संकट के चलते खाद्य आपातकाल की घोषणा की:-श्रीलंका

● 111 गोल के साथ सबसे ज्यादा अंतर्राष्ट्रीय गोल दागने वाले विश्व के पहले खिलाड़ी बन गए:-क्रिस्टियानो रोनाल्डो

● शंघाई स्थित न्यू डिवेलपमेंट बैंक ने नए सदस्यों को मंजूरी दी:-सँयुक्त अरब अमीरात,उरुग्वे व बांग्लादेश

● फोटोग्राफर ऑफ द ईयर 2021 का पुरस्कार जीता:-एलेजांद्रो प्रीतो (मैक्सिको)

● अंतर्राष्ट्रीय खगोलीय संघ (IAU) के मानद सदस्य के रूप मे शामिल एकमात्र पहले भारतीय:-दोरजी अंगचुक (हानले,लद्दाख)

● टाइम्स हायर एजुकेशन द वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2022 मे शीर्ष यूनिवर्सिटी रही:-ऑक्सफ़ोर्ड

● एशियाई स्क्वैश फेडरेशन (ASF) के उपाध्यक्ष चुने गए:-साइरस पोंचा

● दो साल के बच्चों को कोरोना वैक्सीन लगाने वाला दुनिया का पहला देश बना:-क्यूबा

● डच ग्रांड प्रिक्स 2021 जीता:-मैक्स वेरस्टापेन

● जीन-पियरे एडम्स का निधन:-पूर्व फुटबॉलर, फ्रांस

● बिटकॉइन को कानूनी मुद्रा के रूप मे अपनाने वाला पहला देश बना:-अल-सल्वाडोर

● अफगानिस्तान के नए प्रधानमंत्री:-मुल्ला हसन अखुंड
उप प्रधानमंत्री- मुल्ला बरादर

● Women's Prize for Fiction जीता:-सुजाना क्लार्क (लेखिका,ब्रिटेन)

● हवा से कार्बन डाई ऑक्साइड को बाहर निकालने वाला दुनिया का सबसे बड़ा प्लांट शुरू हुआ:-आइसलैंड मे

● एशियाई सर्वोच्च लेखा परीक्षा संस्थानों (ASOSAI) के अध्यक्ष चुने गए:-गिरीश चन्द्र मुर्मू

● मोरक्को के नए प्रधानमंत्री बने:-अजीज अखनौच

● एशियाई ओलंपिक परिषद (OCA) का कार्यकारी अध्यक्ष:-रणधीर सिंह

● Yahoo के सीईओ बने:-जिम लैंजोंन

● US ओपन 2021-
पुरुष एकल- डेनियल मेदेवदेव
महिला एकल- एमा रादुकानु

● लेबनान के नए प्रधानमंत्री बने:-नजीब मिकाती

● इटैलियन ग्रा. प्री. 2021 जीता:-डेनियल रिचार्डो

● लसिथ मलिंगा ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से सन्यास लेने की घोषणा की:-तेज गेंदबाज, श्रीलंका

● अंतर्राष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन (ICAO) विमानन सुरक्षा समिति की अध्यक्ष के रूप मे चुना गया:-शेफाली जुनेजा (भारत)

● जिमी ग्रीव्स का 81 वर्ष की उम्र मे निधन:-फुटबॉलर,भारत

● यूनेस्को द्वारा दुनिया का पहला "पांच देशों का बायोस्फीयर रिजर्व" घोषित किया:-मुरा-द्रवा-डेन्यूब

● शंघाई सहयोग संगठन का 9 वां सदस्य बना:-ईरान

● 2021 का चेंजमेकर अवार्ड मिला:-फैरोज फैजा बीथर, बांग्लादेश

● SDG प्रोग्रेस अवार्ड मिला:-शेख हसीना, (प्रधानमंत्री ,बांग्लादेश)

● दुनिया के सबसे ऊंचे इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन का उद्घाटन किया गया:-काजा (हिमाचल प्रदेश)

● दुनिया की सबसे बुजुर्ग जीवित व्यक्ति बने:-जापान की दो बहनें ,107 वर्षीय

● कनाडा के तीसरी बार प्रधानमंत्री बने:-जस्टिन ट्रुडो

● रूसी ग्रैंड प्रिक्स 2021 जीती:-लुइस हैमिल्टन ने

● सबसे तेज सोलो साइकिलिंग (पुरुष) का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया:-ले.कर्नल श्रीपद श्रीराम ,भारत

● मास्टरकार्ड के ग्लोबल राजदूत बने:-मैग्नस कार्लसन

● यूरोपीय देश जिसने समलैगिक विवाह को वैध घोषित किया:-स्विट्जरलैंड

● सभी क्रिप्टोकरेंसी लेनदेन को अवैध घोषित किया:-चीन

● जापान के अगले प्रधानमंत्री बने:-फुमियो किशिदा

■ राष्ट्रीय स्तर के महत्वपूर्ण प्रश्न-

● स्टुअर्ट बिन्नी ने सन्यास की घोषणा की:-भारतीय क्रिकेटर

● #followPaymentDistancing अभियान शुरु किया:-Rupay ने

● ANANDA मोबाइल एप लांच किया:-LIC ने

● वासु परांजपे का निधन:-प्रसिद्ध क्रिकेट कोच

● राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड ने डेयरी किसानों के लिए पोर्टल लांच किया:-ई-गोपाला

● ITBP के नए महानिदेशक बने:-संजय अरोड़ा

● किस बैंक ने डल झील मे एक तैरता हुआ ATM खोला:-SBI

● केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) का नया चेयरमैन:-जे. बी.महापात्रा

● असम सरकार ने राजीव गांधी राष्ट्रीय उद्यान का नाम बदलकर कर दिया:-ओरंग राष्ट्रीय उद्यान

● राज्यसभा के नए महासचिव:-परसाराम पट्टाभि केशव रामाचार्युलु 

● अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मे सबसे तेज 23,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए:-विराट कोहली

● "दुनिया का पहला "प्लांट बेस्ड" स्मार्ट एयर- प्यूरीफायर विकसित किया:-IIT रोपड़ ने

● लद्दाख का नया राज्य पशु व पक्षी घोषित किया गया:-पशु-हिम तेंदुआ ,पक्षी- काली गर्दन वाली क्रेन

● FSSAI द्वारा 5 स्टार 'ईट राइट स्टेशन' प्रमाणन दिया:-चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन को

● इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड की पहली महिला CMD:-वर्तिका शुक्ला

● राबोबैंक 2021 ग्लोबल डेयरी टॉप 20 मे अमूल को स्थान मिला:-18 वां

● मुफ्त पानी उपलब्ध कराने वाला देश का पहला राज्य:-गोवा

● 28 वां समुद्री द्विपक्षीय अभ्यास "SIMBEX" आयोजित किया गया:-दक्षिणी चीन सागर मे
सिंगापुर+भारत ,02-04 Sept

● "आत्मनिर्भर कृषि योजना" शुरू की:-अरुणाचल प्रदेश ने

● भारत का पहला डुगोंग संरक्षण रिजर्व स्थापित किया:-तमिलनाडु मे

● 24 टेस्ट मैचों मे 100 विकेट लेने वाले पहले भारतीय बॉलर बने:-जसप्रीत बुमराह

● द्विपक्षीय नौसेनाभ्यास "AUSINDEX" का चौथा संस्करण शुरू हुआ:- 6 सितंबर से
भारत+ ऑस्ट्रेलिया

● बेहलर कछुआ संरक्षण पुरस्कार से सम्मानित हुए:-शैलेंद्र सिंह

● भारत का पहला जैव-ईंट आधारित भवन निर्मित हुआ:-IIT हैदराबाद मे

● प्रतिष्ठित प्रेसीडेंट कलर अवार्ड मिला:-आईएनएस हंसा बेस (पंजिम)

● रजनी कौल का निधन:-पहली न्यूज़ ब्रॉडकास्टर ,बीबीसी हिंदी

● भारत का सबसे ऊंचा एयर प्यूरीफायर टावर लगाया गया:-चंडीगढ़ मे

● "'प्राण वायु देवता' नामक अनोखी पेंशन स्कीम की शुरुआत की:-हरियाणा सरकार ने

● वतन प्रेम योजना शुरू की:-गुजरात सरकार ने

● नए राज्यपाल:-
उत्तराखंड- ले. जनरल गुरमीत सिंह 
पंजाब- बनवारीलाल पुरोहित
तमिलनाडु- आर. एन. रवि

● भारत की पहली आपातकालीन लैंडिंग सुविधा का उद्घाटन हुआ:-राजस्थान मे

● राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष बने:-सरदार इकबाल सिंह लालपुरा

● 13 वे ब्रिक्स शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता की:-पीएम नरेंद्र मोदी ने

● गुजरात का नया मुख्यमंत्री:-भूपेंद्र पटेल

● 'मेडिसिन फ्रॉम द स्काई' योजना शुरू हुई:-तेलंगाना मे

● पंजाब का पहला ब्रेस्ट मिल्क पम्प बैंक खोला गया:-लुधियाना मे

● भारत का पहला परमाणु मिसाइल ट्रेकिंग जहाज है:-आईएनएस ध्रुव

● सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड मे ओपन कास्ट खदान मे काम करने वाली पहली महिला उत्खनन इंजीनियर बनी:-शिवानी मीणा

● भारत की सबसे बड़ी ओपन एयर-फर्नरी खोली गई:-रानीखेत

● "बाजरा मिशन" शुरू किया:-छत्तीसगढ़ सरकार ने

● पीएम कुसुम योजना के तहत सोलर पंप लगाने मे अव्वल राज्य:-हरियाणा

● स्वामी ब्रह्मानन्द पुरूस्कार 2021 मिला:-आनन्द कुमार को

● NCLAT के अध्यक्ष नियुक्त किये गए:-न्यायमूर्ति एम. वेणुगोपाल

● "प्रोजेक्ट उड़ान" शुरू किया:-IIT बॉम्बे ने

● भारत का पहला कार्बन कैप्चर प्लांट शुरू किया:-टाटा स्टील ने

● टाइम मैगजीन की 2021 के 100 सबसे प्रभावशाली लोगों मे भारतीय शामिल:-तीन, नरेंद्र मोदी, ममता बनर्जी व अदार पूनावाला

● सयुक्त सैन्य प्रशिक्षण अभ्यास 'सूर्य किरण' का 15 वां संस्करण आयोजित किया जाएगा:-पिथौरागढ़ ,20 sept से (भारत+ नेपाल)

● मणिपुर मे उत्पादों को GI टैग मिला:-सिराराखोंग मिर्च और तामेंगलांग संतरा को 

● पंजाब के नए मुख्यमंत्री होंगे:-चरणजीत सिंह चन्नी

● सीमा शुल्क अधिसूचित हवाई अड्डा घोषित किया:-कुशीनगर हवाई अड्डा

● सिक्किम की राज्य मछली घोषित हुई:-कूपर महसीर "कैटली"

● प्रगति मोबाइल एप लांच किया:-LIC ने

● भारत के 70 वे ग्रैंडमास्टर बने:-आर. राजा ऋत्विक (तेलंगाना)

● फिनो पेमेंट्स बैंक के ब्रांड एम्बेसडर:-पंकज त्रिपाठी

● समुद्र शक्ति नौसेनाभ्यास का तीसरा संस्करण आयोजित किया जा रहा:-सुंडा जलडमरूमध्य मे
20-22 sept ,भारत+ इंडोनेशिया

● ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स मे भारत का स्थान:-46th

● अंतर्राष्ट्रीय ब्लू फ्लैग प्रमाणन ने दो नए समुद्र तटों को ब्लू फ्लैग प्रमाण दिया:-कोवलम (तमिलनाडु) और ईडन (पुडुचेरी)

● बीआरओ ने आरसीसी कम्पनी की कमान पहली बार किस महिला सैन्य कमांडर को सौंपी:-मेजर आइना

● आईपीएल की एक टीम के लिए 200 मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बन गए:-विराट कोहली

● अगले वायुसेना अध्यक्ष होंगे:-एयर मार्शल बी. आर. चौधरी

● FSSAI के मुताबिक भारत कब तक औद्योगिक ट्रांस फैट-फ्री बन जायेगा:-2022 तक

● बंगाल की खाड़ी मे 2021 का तीसरा चक्रवात आया:-गुलाब

● आईपीएल की किसी एक टीम के खिलाफ एक हजार रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए:-रोहित शर्मा

● डिजिटल क्वालिटी ऑफ लाइफ इंडेक्स 2021 मे भारत की रैंक रही:-59th

● एशियामनी 2021 के अनुसार, "Most Outstanding Company in India" चुनी गई:-HDFC बैंक लिमिटेड

● नागा कुकुम्बर को GI टैग मिला:-नागालैंड के

● अर्थशॉट पुरस्कार 2021 मे दो भारतीयों ने जगह बनाई:-विनीशा उमाशंकर (केरल) और ताकाचर

● राष्ट्रीय फ्लोरेंस नाइटिंगल पुरस्कार 2021 दिया गया:-एस. वी. सरस्वती को

● वायुसेना के नए उप-प्रमुख होंगे:-एयर मार्शल संदीप सिंह

● सोजत मेहंदी को GI टैग दिया गया:-राजस्थान की

● NCC के 34 वे महानिदेशक बने:-ले. जनरल गुरबीर पाल सिंह

● तुसर रेशम धागा उत्पादन केंद्र की स्थापना की:-चौद्वार (कटक), ओडिशा

● "जुडिमा" राइस वाइन को GI टैग प्रदान किया गया:-असम की

● केंद्र सरकार ने मिड डे मील योजना का नाम बदलकर कर दिया:-PM पोषण योजना

■ चर्चित पुस्तके-

● "नो योर राइट्स एंड क्लेम देम:ए गाइड फ़ॉर युथ" जारी की:-एंजेलिना जोली

● "A Rude life: The memoir":-वीर सांघवी

● "Human Rights and Terrorism in India" :-सुब्रह्मण्यम स्वामी

● "Translating Myself and others":-झुम्पा लाहिड़ी

● "The Three khans: And the Emergence Of new India:-कावेरी बमजई

● "400 days":-चेतन भगत

● "The Fractured himalaya: How the past shadows the present in india-china relations":-निरुपमा राव

● "The Battle of Rezang la":-कुलप्रीत यादव

■ महत्वपूर्ण दिवस व उनके विषय-

● अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस:-8 सितंबर
विषय-"मानव केंद्रित पुनर्प्राप्ति के लिए साक्षरता:डिजिटल विभाजन को कम करना है"

● हिमालय दिवस:-9 सितंबर
विषय-"हिमालय का योगदान और हमारी जिम्मेदारियां"

● विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस:-10 सितंबर
Theme-"Creating hope through Action"

● विश्व प्राथमिक उपचार दिवस:-11 सितंबर
विषय-"प्राथमिक उपचार और सड़क सुरक्षा"

● विश्व ओजोन दिवस:-16 सितंबर
विषय-"मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉल -हमे,हमारे भोजन और टीकों को ठंडा रखना"

● विश्व बांस दिवस:-18 सितंबर
Theme-"#Plant Bamboo:It is time to plant Bamboo"

● अंतर्राष्ट्रीय शांति दिवस:-21 सितंबर
विषय-"एक न्यायसंगत और सतत विश्व के लिए बेहतर पुनर्प्राप्ति"

● विश्व राइनो दिवस:-22 सितंबर
Theme-"Keep the five alive"

● विश्व पर्यटन दिवस:-21 सितंबर
विषय-"समावेशी विकास के लिए पर्यटन"

● विश्व ह्रदय दिवस:-29 सितंबर
Theme-"Use heart to connect"

■  टोक्यो ओलंपिक 2020


#मीराबाई चानू-    सिल्वर    -49 किग्रा वेटलिफ्टिंग
#लवलीना बोरगोहेन-    ब्रॉन्ज़-    वूमेंस वेल्टरवेट बॉक्सिंग
#पीवी सिंधु-    ब्रॉन्ज़    -वूमेंस सिंगल्स बैडमिंटन
#रवि कुमार दहिया-    सिल्वर    -मेंस फ्रीस्टाइल 57 किग्रा
#भारतीय हॉकी टीम-    ब्रॉन्ज-    मेंस हॉकी
#बजरंग पुनिया    -ब्रॉन्ज-    मेंस 65 किग्रा रेसलिंग
#नीरज चोपड़ा-    गोल्ड-    मेंस जेवलिन थ्रो

★ Total- 1 गोल्ड ,2 रजत व 4 कांस्य-7 पदक
★ भारत की स्थिति-48th

■ टोक्यो पैरालम्पिक 2020

टोक्यो पैरालम्पिक मे भारत ने कुल पदक जीते:-19
★ 5 स्वर्ण, 8 रजत व 6 कांस्य,
★ भारत का स्थान- 24th

उद्घाटन मे ध्वजवाहक (भारत की तरफ   से  )- टेक चंद (जेवलिन थ्रोअर

समापन मे ध्वजवाहक (भारत की तरफ से)- अवनि लेखारा (निशानेबाजी)

● स्वर्ण पदक-
अवनि लेखारा-महिला 10m एयर रायफल स्टैंडिंग (निशानेबाजी)
सुमित अंतिल-पुरुष भाला फेंक (एथलेटिक्स)
प्रमोद भगत- पुरुष एकल (बैडमिंटन)
कृष्णा नागर- पुरुष एकल (बैडमिंटन)
मनीष नरवाल-मिक्स्ड 50 m पिस्टल (निशानेबाज़ी)

● रजत पदक-
   भाविना पटेल- महिला एकल (टेबिल टेनिस)
सिंहराज अधाना- मिक्स्ड 50 m पिस्टल (निशानेबाजी)
योगेश कथुनिया-पुरुष डिस्कस फेंक (एथलेटिक्स)
निषाद कुमार-पुरुष ऊंची कूद (एथलेटिक्स)
मरियप्पन थंगावेलु-पुरुष ऊंची कूद (एथलेटिक्स)
प्रवीण कुमार- पुरुष ऊंची कूद (एथलेटिक्स)
देवेंद्र झाझरिया-पुरुष भाला फेंक (एथलेटिक्स)
सुहास यतिराज-पुरुष एकल (बैडमिंटन)

● कांस्य पदक-
अवनि लेखारा-महिला 50m रायफल (निशानेबाजी)
सिंहराज अधाना-पुरुष 10m एयर पिस्टल (निशानेबाजी)
मनोज सरकार-पुरुष एकल (बैडमिंटन)
सुंदर सिंह गुर्जर-पुरुष भाला फेंक (एथलेटिक्स)
शरद कुमार- पुरुष ऊंची कूद (एथलेटिक्स)
हरिवन्दर सिंह-पुरुष एकल (तीरंदाजी)

    

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ