एसएससी (MTS 2022) में निकली भर्ती
प्रिय विद्यार्थियों,
अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं
या उसकी तैयारी कर रहे हैं तो आपके पास खास मौका है…
केंद्र सरकार की भर्ती एजेंसी एसएससी ( कर्मचारी चयन आयोग) की तरफ से MTS & हवलदार की भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है
योग्यता- 10th और समकक्ष
उम्र सीमा- 18 से 25/27 तक
फीस- ₹100 (UR, ओबीसी और EWS) और सभी वर्गों के लिए ₹0
एग्जाम मोड- CBT (कम्प्यूटर बेस्ड परीक्षा) और निबंध लेखन , हवलदार के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा होगी
अब बात कर लेते हैं इसमें किस तरह की पोस्ट होगी है Salary वगेरह क्या रहती है
सबसे पहले पोस्ट तो मतलब Level 1 की ही रहती है Groud C की (अराजपत्रित) कर्मचारी,
और वेतन आपका 18000-22000/25000 तक रहता है मतलब वो आपकी city पर depend करेगा किस तरफ का शहर allot हुआ है, X और Y और Z तीन category होती है X city का वेतन high रहता है !!
कुल पद- वैसे तो SSC पहले से open नही करती कितने पद होंगे बढ़ सकते हैं घट सकते हैं वैसे MTS में करीब 8000-10000 पद रहते हैं और इसमें हवलदार की भर्ती भी आई है जिसमे करीब 3603 पद है
【हवलदार की भर्ती केंद्रीय उत्पाद और सेवा कर (CBIC) और केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (CBN) में होगी CBN में 25 max age की लिमिट रखी गयी और CBIC में 27 है】
ऑनलाइन फार्म भरने की तिथि- 22 मार्च 2022 से 30 अप्रैल 2022 तक
फीस जमा करने की आखिरी तारीख- 2 मई 2022
संसोधन- 9 मई 2022 तक
चरण-1st परीक्षा (CBT 1)-जुलाई 2022
पहली परीक्षा तो ऑनलाइन होगी कंप्यूटर पर और दूसरी paper pan mode वाली..
FAQ (आपके प्रश्न)
प्रश्न 1- सर, इसका सेंटर कहाँ रहेगा?
उत्तर- इसका सेंटर मंडल लेवल पर रहेगा वैसे तो इसका system रीजन wise रहता है लेकिन एग्जाम मंडल लेवल पर रहता है
प्रश्न 2- सर, इसका सिलेबस क्या रहेगा?
उत्तर- पहली परीक्षा (CBT 1) के लिए तो आपकी परीक्षा रहेगी 90 मिनट की (डेढ़ घण्टे),
और 25-25 अंकों के चार खण्ड होंगे प्रत्येक प्रश्न का अंक एक रहेगा..
★General English- 25 प्रश्न /25 अंक
★तार्किक योग्यता-25 प्रश्न/25 अंक
★गणितीय अभियोग्यता-25 प्रश्न/25 अंक
★सामान्य जागरूकता-25 प्रश्न/25 अंक
Paper-1 बहुविकल्पीय प्रश्न वाला रहेगा और एक question के गलत हो जाने पर 0.25 अंक मतलब ¼ अंक कम होगा
दूसरी परीक्षा-निबंध और पत्र लेखन ( किसी भी भाषा में)
25+ 25 अंक= 50 अंक
Time-45 मिनट रहेगा
यह एग्जाम बस पास करना है मेरिट नही बनती
प्रश्न 3-सर, कट ऑफ क्या रहेगी?
उत्तर- कट ऑफ वैसे तो लेवल 1 की ही देखी जाती है main होती है लेकिन एग्जाम काफी शिफ्ट में होने की वजह से Normalization होता है..तो 90+कभी कभी चली जाती है काफी region की...Selection सिर्फ CBT 1 पर depend करता है
आपके मन मे प्रश्न उठ रहे होंगे स्ट्रेटेजी क्या रहेगी कैसे पढ़ाई करें और Normalization क्या है इनका जवाब अगली पोस्ट में दूंगा..
धन्यवाद
Apply online-link
हमसे जुड़े रहने के लिए Telegram channel subscribe करे उस पर हमने official नोटिफिकेशन upload किया है उसे पढ़े
Join Telegram channel-link
1 टिप्पणियाँ
Super
जवाब देंहटाएं