Ad Code

Ticker

6/recent/ticker-posts

CET (Common Eligibility test) क्या है



प्रिय विद्यार्थियों, 
अभी हाल ही में एक टेस्ट चर्चा में आया नाम है CET मतलब कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट जैसा कि नाम से ही स्पष्ट है कि ये टेस्ट common है मतलब सबके लिए common और सभी exams के लिए common..
वैसे केंद्र सरकार ने इसे सिर्फ Group B and Group C (अराजपत्रित पदों) के लिए ही अनिवार्य किया है अब आप लोग सोच रहे होंगे क्या इसको पास करने से क्या सरकारी नौकरी मिल जाएगी तो उत्तर है..नही..
पहले इसका full form समझो NRA CET- National Recruitment Agency and Common Eligibility test मतलब राष्ट्रीय भर्ती एजेसी नाम की संस्था (जोकि सरकारी होगी) इसे organize कराएगी....
     अब आप सोच रहे होंगे कि इसकी योग्यता क्या होगी, इसके बाद क्या होगा ,Passing marks etc..

 योग्यता:- यह तीन स्तरों पर आयोजित कराया जायेगा- 10th, 12th और स्नातक (Graduate)..

Passing Criteria:- पासिंग मार्क्स अभी clear नही हैं लेकिन जहां तक अनुमान है सिर्फ Marks दिए जाएंगे या हो सकता है Percentile दी जाये बस इसी के base पर आपको अगली परीक्षा में बैठनेे दिया जाएगा अगली परीक्षा हो या न हो ये भी नही कह सकते क्योकि clear नही है.. अगर इसके base पर सीधी भर्ती होगी तो 90%+ अंक लाना पड़ेगा..!!

कौन-कौन से पद:-जैसा कि पहले ही बताया था कि B और C लेवल के पद मतलब ये basically IBPS, SSC और RRB जो रिक्रूटमेंट लेती है central govt के लिए बस यही पद अब CET से होंगे...

सिलेबस:- सिलेबस हो सकता है 10th ,12th और Graduation के लिए अलग अलग रहे...99% chance..
लेकिन subject सब वही रहेंगे General Awareness, Quant Aptitude, General Hindi , General English and Reasoning
बस level wise टफ होता जाएगा...

धन्यवाद

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ