UPSSSC ने Upcoming भर्ती को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है जिसमें जो सबसे पहले आने वाली भर्ती हैं वो राजस्व लेखपाल है और इसमें 7994 पद जारी कर दिए गए है
● पद का नाम-राजस्व लेखपाल
● कुल पद-7994
● योग्यता-12th+PET 2025
● उम्र-18 से 40 वर्ष 【As On 01/07/2025】
● परीक्षा-सिर्फ एक होगी
● फीस-₹25
अब बात आती है क्या फॉर्म भरें या न भरें या तैयारी करें या न करें? देखो पहली बात तो ये PET 2025 से आने वाली ये पहली भर्ती हैं जिसमें सिर्फ इंटर मांगा गया है लिहाजा आवेदन सभी करेंगे मतलब 99% लोग... हमें मतलब आवेदन से नही बल्कि परसेंटाइल और Marks से है.....
■ मुख्य परीक्षा के लिए 15 गुने Shortlisted होंगे
■ Exam Pattern-
इसमें आपका एक एग्जाम होगा 100 Marks और 100 प्रश्न रहेंगे समय- 02 घण्टे मिलेंगे व 1/4 का नकारात्मक़ अंकन रहेगा इसमें तीन भाग रहेंगे
Notification-Link


0 टिप्पणियाँ