Ad Code

Ticker

6/recent/ticker-posts

उत्तरप्रदेश करेंट अफेयर्स 2025

 



उत्तर प्रदेश बजट 2025-26

वित्त मंत्री सुरेश खना ने 20 फरवरी को वित्त वर्ष 2025-26 के लिये विधानसभा में बजट पेश किया

■ कुल बजट -₹8,08,736 करोड़
● अब तक का सबसे बड़ा बजट, 2024-25 की तुलना में 9.8% अधिक
● कुल प्राप्तियाँ - ₹7,79, 242.65 करोड
● राजस्व प्राप्तियाँ -₹6,62,690.93 करोड
● पूँजीगत प्राप्तियाँ -₹1,16551.72 करोड़
● स्वंय पर कर राजस्व - ₹2,95,000 करोड

मुख्य बातें -
■ आगरा - लखनऊ एक्सप्रेस वे की गंगा एक्स्प्रेस वे से जोड़ने हेतु ₹900 करोड़
■ गंगा एक्सप्रेस वे का विस्तार हरिद्वार तक
■ मथुरा - वृंदावन बांकेबिहारी मंदिर, कॉरिडोर निर्माण के लिये ₹100 करोड
■ गुरु गोरक्षनाथ आयुष विश्वविद्यालय 2025 तक पूरा
■ रानी लक्ष्मीबाई स्कूटी योजना के लिये ₹400 करोड़
■ बलिया और बलरामपुर में राजकीय मेडिकल कॉलेज
■ लखनऊ की एआई सिटी बनाने के लिये ₹05 करोड़
■ गोरखपुर में पहला गिद्ध जनजाति केंद्र स्थापित तथा उत्तर प्रदेश वानिकी एवं औद्योगिकी विश्वविद्यालय की स्थापना होगी
■ आयुष्मान कार्ड बनाने में देश में शीर्ष राज्य
■ वनावरण व वृक्षाच्छादन में वृद्धि के मामले में दूसरा राज्य

पद्मश्री 【कुल-08】
● आशुतोष शर्मा - विज्ञान और इंजीनियरिंग - उत्तरप्रदेश
● गणेश्वर शास्त्री प्रविड - साहित्य और शिक्षा- उत्तर प्रदेश
● हृदय नारायण दीक्षित - साहित्य और शिक्षा- उत्तर प्रदेश
● नारायण, भुलई भाई [मरणोपरांत] - सार्वजनिक, मामलों - उत्तर प्रदेश
● सत्यपाल सिंह - खेल - उत्तर प्रदेश
● श्याम बिहारी अग्रवाल - कला- उत्तर प्रदेश
● सोनिया नित्यानंद - चिकित्सा - उत्तर प्रदेश
● सैयद ऐनुल हसन - साहित्य और शिक्षा- उत्तर प्रदेश

प्रश्न उत्तर-
● नये डीजीपी - राजीव कृष्ण

● एक जनपद एक उत्पाद (ओडोपी) में उत्पाद शामिल किये - 12
बागपत - कृषि उपकरण और सहायक सामग्री
सहारनपुर - होजरी उत्पाद
फिरोजाबाद - खाद्‌य प्रसंस्करण
गाजियाबाद घातु उत्पाद व वस्त्र उत्पाद
अमरोहा - धातु एवं लकड़ी के हस्तशिल्प
आगरा - पेठा उद्योग और सभी प्रकार के फुटवियर
हमीरपुर - धातु उत्पाद
बरेली - लकड़ी के उत्पाद
एटा- शिकौरी उत्पाद
प्रतापगद - खाद्य प्रसंस्करण
बिजनौर- मूज व संबंधित उत्पाद
बलिया -सत्तू उत्पाद

● शहनाई को GI. टैग- बनारस की

● 'पुलिस सुरक्षा श्रेणी' में स्कॉच पुरस्कार -उत्तर प्रदेश पुलिस को

● सभी मदरसों में एनसीईआरटी पाठ्यक्रम अनिवार्य कर दिया - उत्तर प्रदेश में

● उत्तर प्रदेश अनमोल रत्न पुरस्कार-निखिल सिंघल

● सभी नगर निगमों को सौर ऊर्जा से संचालित करेगी-उत्तर प्रदेश सरकार

● पीएम सूर्य घर योजना में उत्तर प्रदेश की रैंक -दूसरी

● उत्तर प्रदेश के पहले स्मार्ट सिटी अस्पताल और पैथोलॉजी सेंटर का उद्‌घाटन किया- झाँसी में
■ मुख्यमंत्री ने

● UP Govt.- टीकाकरण कार्यक्रम प्रभावी - राइज ऐप
RISE-"Rapid Immunisation Skill Enhancement"

● महंत सतेंद्र दास का निधन - मुख्य पुजारी, रामजन्म भूमि मंदिर

● प्रयागराज के महाकुंभ में हुई भगदड़ की जाँच के लिये तीन सदस्यीय व्यायिक जायोग का गठन किया - उत्तर प्रदेश सरकार ने
■ अध्यक्ष - से. नि. न्यायाधीश हर्ष कुमार
■ सदस्य- पूर्व आईएएस डी. के. सिंह व पूर्व डीजीपी. वी. के. गुप्ता

● उत्कृष्टता के लिये आईएसओ 9001: 2015 प्रमाणन मिला- कौशाम्बी पुलिस को
SP कार्यालय व सिराथु ऑफिस

● एशिया के सबसे बड़े इंटरकॉलेजिएट तकनीकी और उद्यमिता महोत्सव टेककृति 2025 का उद्घाटन किया - जनरल अनिल चौहान, CDS ने
■ कानपुर में

● विश्व का सबसे बड़ा पनीर स्लैब बनाया -आनंद डेयरी ने
■ वजन -205.4KG., 27 Feb को
■ खैरपुर, खैराबाद, पिलखुवा 【बुलन्दशहर】 में

● महाकुंभ में भाग लिया - 660 मिलियन से अधिक

● अनुवाद प्रणाली प्राप्त करने वाली भारत की पहली विधानसभा बनी - उत्तर प्रदेश

● काशी तमिल संगमम 3.0 का आयोजन -वाराणसी में
15-24 Feb. 2024

● विश्व आर्द्रभूमि दिवस 2025 मनाया गया - पार्वती अरमा रामसर स्थल 【गोंडा】
■ विषय-" हमारे सामान्य भविष्य के लिए आर्द्रभूमि की रक्षा"

● धार्मिक सर्किट - उत्तर प्रदेश मे
07 जिलों को मिलाकर प्रयागराज, वाराणसी, चंदौली, गाजीपुर, जौनपुर, मिजापुर व भदोही

● विश्व का सबसे बड़ा महामृत्युंजय यंत्र -झूँसी हवेलियां, तपोवन आश्रम, प्रयागराज में
■ ₹04 करोड़ लागत, 52×52×52 फ़ीट, पहला 3D

● भारतीय रेलवे ने 'पेंट माई सिटी' अभियान-प्रयागराज में

● गूगल क्लाउड के साथ मिलकर एआई संचालित कृषि नेटवर्क लाँच किया- उत्तर प्रदेश ने

● महाकुंभ 2025 को समर्पित गीत - अश्विनी वैष्णव
■ "महाकुंभ है"

● UPSSSC के अध्यक्ष - डॉ. सत्यनारायण साबत

● नए गृह सचिव - मोहित गुप्ता, आईपीएस

● उत्तर प्रदेश सरकार ने पुलिस भर्ती में पूर्व अग्निवीरों को आरक्षण दिया- 20%

● उत्तर प्रदेश का शीर्ष पर्यटन स्थल-अयोध्या

● छत पर सौर ऊर्जा स्थापित करने में उत्तर प्रदेश की रैंक- तीसरी

● दूसरा अनुपूरक बजट -₹17,865 करोड़

● किस मंदिर को एफसीआरए लाइसेंस मिला-बाँके बिहारी मंदिर को

● पहली महिला जगुआर पायलट-तनुष्का सिंह, उत्तर प्रदेश

● UP का पहला डॉल्फिन रिसर्च सेंटर - मेरठ मे

● जीरो पावर्टी स्कीम के तहत पहले चरण में परिवार चिन्हित किये - 15.10 लाख

● महाकुंभ में सफाई का विश्व रिकार्ड-300 कर्मचारी

● देश का पहला बायोपॉलिमर प्लांट-लखीमपुर खीरी

● ब्रह्मोस मिसाइल का विनिर्माण - लखनऊ में

● इलेक्ट्रामा 2025 का आयोजन - नोएडा में

● हरित भवन अपनाने में उत्तर प्रदेश की रैंक- दूसरी

● आर्टिफिशियल वेटलैंड विकसित हो रहा -अलीगढ़ में

● राष्ट्रीय बाल पुरस्कार-साँची अग्रवाल

● गृह सचिव-मोहित गुप्ता

● प्रमुख सचिव-मनोज कुमार सिंह

● इलाहाबाद उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश-न्यायमूर्ति अरुण भंसाली

● राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष-जस्टिस बालकृष्ण नारायण

● UPSSSC अध्यक्ष-S N साबत

● UPPSC अध्यक्ष-संजय श्रीनेत

● भारत की पहली विस्टाडोम जंगल सफारी ट्रेन-उत्तरप्रदेश सरकार ने
कतर्नियाघाट वन्यजीव अभयारण्य 【बहराइच】 से दुधवा टाइगर रिजर्व 【लखीमपुर खीरी】 तक

● इन्वेस्ट UP के सीईओ-विजय किरण आनंद

● देश का पहला "ग्रीन म्युनिसिपल बांड" मिला-गाजियाबाद नगर निगम को

● अमृत भारत रेलवे स्टेशन-19

● तामेश्वर धाम कॉरिडोर-सन्तकबीरनगर

● "अजय टू योगी आदित्यनाथ" पुस्तक-शांतनु गुप्ता 【बरेली】

● औरैया राजकीय मेडिकल कॉलेज का नाम बदला-अहिल्या बाई होल्कर

● भारत का पहला भाषा आधारित "हिंदी साहित्य संग्रहालय" -वाराणसी में

● योग गुरु स्वामी शिवानंद बाबा का 128 वर्ष की उम्र में निधन-03 मई 2025 को
■ 2022-पद्मश्री, वाराणसी से सम्बंध

● मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत नई धनराशि-एक लाख रुपये

● पीएम मोदी की निजी सचिव-निधि तिवारी, वाराणसी की

● पहला डिजिटल हाइवे-बाराबंकी से बहराइच
101 Km

● पीएम मोदी ने कल्कि धाम मंदिर की आधारशिला रखी-संभल 【उत्तरप्रदेश】 में

● सर्वाधिक GI टैग-उत्तरप्रदेश 【77】
काशी-32 अकेले

● उत्तरप्रदेश में गंगा डॉल्फिन की संख्या-2,397

● ISS का दौरा करने वाले दूसरे भारतीय अंतरिक्ष यात्री बनें-शुभांशु शुक्ला 【लखनऊ】

● अर्जुन पुरस्कार 2025 में उत्तरप्रदेश के कुल खिलाड़ी-06
अन्नू रानी 【भाला फेंक】- मेरठ
प्रीति पाल 【पैरा एथलीट】- मेरठ
सिमरन शर्मा 【पैरा एथलीट】- गाजियाबाद
वंतिका अग्रवाल 【शतरंज】- नोएडा
अजीत सिंह 【पैरा एथलीट】- इटावा
अभय सिंह 【स्क्वैश】- बरेली

● गणतंत्र दिवस झांकी 2025-
उत्तरप्रदेश 【जजों द्वारा ,प्रथम】, 【जनमत द्वारा, द्वितीय】

● खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 में उत्तरप्रदेश की रैंक रही-7th
कुल-52 पदक 【14 स्वर्ण, 20 रजत व 18 कांस्य】

● मेजर ध्यानचंद रत्न पुरस्कार 2024-
प्रवीण कुमार 【पैरा एथलेटिक्स, गौतमबुद्धनगर】

● पद्मभूषण 2025 【उत्तरप्रदेश】- राम बहादुर राय 【पत्रकारिता】 व साध्वी ऋतम्भरा 【सामाजिक कार्य】

● उत्तरप्रदेश महिला आयोग की अध्यक्ष- बबीता चौहान 【आगरा】
उपाध्यक्ष-अपर्णा यादव व चारु चौधरी

● उत्तरप्रदेश गौरव सम्मान 2025-06
डॉ. कृष्णकांत शुक्ला 【वाराणसी, कवि】
हिमांशु गुप्ता 【मथुरा, पर्यावरणविद】
मनीष वर्मा 【कानपुर, कृषि】
कृष्णा यादव 【बुलन्दशहर, उद्यमी】
सुभाष देशवाल 【बुलन्दशहर, कृषि】
डॉ. जय सिंह 【बहराइच, कृषि】

● विश्व पर्यावरण दिवस 2025- बुलन्दशहर 【UP】 में
नमामि गंगे मिशन के तहत,
अध्यक्षता-सी. आर. पाटिल

● भारत का पहला अत्याधुनिक ग्रीन डेटा सेंटर की स्थापना-साहिबाबाद, गाजियाबाद में

● GeM के माध्यम से डिजिटल सार्वजनिक खरीद में शीर्ष राज्य-उत्तरप्रदेश

● यूनेस्को ने सलखन जीवाश्म पार्क को संभावित विश्व धरोहर सूची में शामिल किया गया-सोनभद्र में

● उत्तरप्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो के तीसरे संस्करण का आयोजन किया जाएगा-ग्रेटर नोएडा में
25-29 सितंबर तक

● विश्व का सबसे बड़ा टाइटेनियम संयंत्र स्थापित हो रहा-लखनऊ में

● इसरो ने पहली बार रॉकेट के माध्यम से सैटेलाइट लांच किया-कुशीनगर से

● मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहले ग्रीन हाइड्रोजन प्लांट का उद्घाटन किया-गोरखपुर में
■ वार्षिक 72 टन ग्रीन हाइड्रोजन का उत्पादन करेगा

● भूपेंद्र यादव ने घड़ियालों के संरक्षण की पहल शुरू की-कतर्नियाघाट, बहराइच में

● भारत का पहला इक्वाइन डिजीज-फ्री कम्पार्टमेंट शहर में है-मेरठ

● उत्तरप्रदेश सरकार द्वारा महिला के नाम पर संपत्ति के लिए स्वीकृत नई स्टाम्प ड्यूटी छूट है-एक करोड़ तक की संपत्ति पर 1% छूट

● योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री जय प्रकाश नारायण की प्रतिमा का अनावरण किया-असुरन चौक, गोरखपुर में

● उत्तरप्रदेश सरकार ने पेड़ लगाने का लक्ष्य रखा-37 करोड़

● राज्य कार्बन क्रेडिट योजना के अंतर्गत कार्बन क्रेडिट धनराशि देने वाला पहला राज्य बना-उत्तरप्रदेश

● पहला खेलो इंडिया वाटर स्पोर्ट्स फेस्टिवल 2025 में उत्तरप्रदेश का स्थान-चौथा

● वन प्लेट वन बैग अभियान-प्रयागराज में

● भारतीय नौसेना में शामिल होने वाली पहली महिला पायलट "सब ले.आस्था पुनिया"सम्बन्धित है-मेरठ से

● मिर्जापुर राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज का नाम-सम्राट अशोक राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज
■ जलालाबाद 【शाहजहांपुर】- परशुरामपुरी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ