Ad Code

Ticker

6/recent/ticker-posts

NISAR मिशन

 


NISAR मिशन

■ निसार-NASA-ISRO Synthetic Aperture Radar

● यह मिशन नासा व इसरो की संयुक्त परियोजना, यह दोहरी आवृत्तियों का उपयोग करने वाला विश्व का पहला रडार इमेजिंग उपग्रह तथा विश्व का सबसे महंगा उपग्रह है जिसकी लागत $1.5 अरब है

● सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र, श्रीहरिकोटा से GSLV F16 रॉकेट द्वारा 30 July 2025 को शाम 5:40 पर उड़ान भरी और 18 मिनट बाद निसार को प्रथ्वी की 747 km. वाली कक्षा में स्थापित कर दिया गया 【 सूर्य समकालिक कक्षा】

● वजन - 2,392 किलोग्राम [सैटेलाइट]

● शक्ति - 6500 वाट

● प्रथ्वी का सतह के परिवर्तनों को मापने वाला पहला उपग्रह होगा, यह हिमालयी घटनाओं व प्राकृतिक आपातकाल के क्षेत्र में कार्य करेगा 

■ नासा- L बैंड रडार (24 cm. तरंग दैर्ध्य )

■ इसरो - S बैंड रडार (12cm. तरंग दैर्ध्य)

■ यह उपग्रह हर 12 दिनों में पूरी पृथ्वी को स्कैन करेगा !

■ जीवन - 05 वर्ष

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ