Union bank ने LBO 【लोकल बैंक ऑफिसर】 के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है
● आवेदन-24 अक्टूबर से 13 नवंबर तक
● फीस-₹850 【UR/OBC/EWS】 व ₹175 【SC/ST/Ph】
● कुल पद-1500
● योग्यता-स्नातक
● उम्र-20 से 30 वर्ष 【As on 01/10/2024】
मुख्य बातें-
■ जिस region से Apply करेगे उसकी लोकल भाषा का ज्ञान होना चाहिए
■ इसमें CBT, LPT व इंटरव्यू होगा
■ फाइनल मेरिट CBT और इंटरव्यू से बनेगी
■ भाषा test सिर्फ योग्यता टेस्ट है
CBT-
Part A
● रीजनिंग & कंप्यूटर-45 प्रश्न/60 Marks-60 Minutes
● GA/बैंकिंग/GK-40 प्रश्न/40 Marks-35 Minutes
● Data Interpretation & Analysis-35 प्रश्न/60 Marks-45 Minutes
● English-35 प्रश्न/40 Marks -40 Minutes
कुल प्रश्न-135 प्रश्न
कुल अंक-200 अंक
कुल समय-3 घण्टा
■ नकारात्मक अंकन 1/4 का रहेगा
Part B-
Letter & Essay-2 रहेंगे-25 Marks-30 Minutes
LPT-
भाषा टेस्ट सिर्फ qualifying रहेगा
Interview-
इसमें तीन गुने बुलाये जायेगे व 100 Marks का रहेगा
0 टिप्पणियाँ