BPSC ने 70 वीं परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है जिसमें रिक्तियों की संख्या 1957 है रिक्तियां बढ़ भी सकती है इसमें 609 पद महिलाओं के लिए आरक्षित है
● आवेदन-28 सितंबर से 18 अक्टूबर 2024 तक
● फीस- ₹600 【UR/OBC/EWS/Other State】
Domicile Female/SC/ST आदि के लिए ₹150
● प्रारंभिक परीक्षा-Nov Second Week
● मुख्य परीक्षा-Feb/March 2025 तक सम्भावित
● उम्र-UR/Other/EWS-Max 37 वर्ष
Female-Max 40 वर्ष
Other-Max 42 वर्ष
● योग्यता-स्नातक
चयन प्रक्रिया-
👉Pre.
👉Mains
👉इंटरव्यू
👉मेडिकल
👉DV
प्रारंभिक परीक्षा-
इसमें 150 अंकों का एग्जाम होगा व समय 02 घण्टे मिलेगा और नकारात्मक अंकन 1/3 का रहेगा इसकी मेरिट नही जुड़ेगा
मुख्य परीक्षा- 10 गुने बुलाये जाएंगे
इसमें 5 भाग रहेंगे
● हिंदी-क्वालीफाइंग-100 अंक 【30% चाहिए】
● GS 2- 300 अंक
● GS 3-300 अंक
● निबंध-300 अंक
● आपका विषय जो choose करेगे-100 प्रश्न 【गणना नही होगी】
Note-बाल विकास परियोजना अधिकारी में निबंध नही है व इसमें मुख्य परीक्षा में जो वैकल्पिक विषय है उसमें गृह विज्ञान, मनोविज्ञान, समाज शास्त्र व श्रम एवं समाज कल्याण पहले ही भरवा लिया जाएगा उसी का एग्जाम होगा
साक्षात्कार-
इसमें ढाई गुने बुलाये जायेगे व 120 अंक का रहेगा
Final merit-
300×3+120=1020 अंकों से बनेगी
मेडिकल व DV-
मेडिकल पदानुसार होगा फिर DV हो जाएगा
नोटिफिकेशन देखें-Link
0 टिप्पणियाँ