One Nation, One Election (एक राष्ट्र, एक चुनाव)
■ वर्ष 1951 से वर्ष 1967 तक लोकसभा और राज्य विधान सभाओं के निर्वाचन अधिकांशतः साथ-साथ कराये गये थे और इसके पश्चात यह चक्र टूट गया
■ रामनाथ कोविंद समिति- 02 सितंबर 2023 को एक कमेटी बनाई गई थी इसे 14 मार्च 2024 को राष्ट्रपति को रिपोर्ट सौंपनी थी।
191 दिन में 18,626 पन्नों की रिपोर्ट तैयार की अध्यक्ष- पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद
● फायदा - करोड़ों के खर्चे में कमी
● रिपोर्ट में सभी विधानसभाओं का कार्यकाल 2029 तक करने का सुझाव दिया
■ कमेटी के सदस्य - कुल 08
● रामनाथ कोविंद, अध्यक्ष
● हरीश साल्वे, वरिष्ठ अधिवक्ता
● अमित शाह, गृह मंत्री
● अधीर रंजन चौधरी
● गुलाम नबी
● एन. के सिंह, 15 वें वित्त आयोग अध्यक्ष
● डाँ सुभाष कश्यप, पूर्व महासचिव (लोकसभा)
●संजय कोठारी, पूर्व सतर्कता आयुक्त
■ लागू व्यवस्था-
दक्षिण अफ्रीका
स्वीडन
बेल्जियम
जर्मनी
फिलीपींस
● दो चरणों में चुनाव का सुझाव- पहले चरण में लोकसभा व विधानसभा चुनाव और 100 दिन के भीतर दूसरे चरण में स्थानीय निकाय चुनाव कराये जा सकते हैं
● सिंगल वोटर लिस्ट व आईडी कार्ड की सिफारिश !
0 टिप्पणियाँ