पेरिस पैरालंपिक 2024
● संस्करण - 17 वां● आयोजन- 28 अगस्त- 08 सितंबर 2024, पेरिस (फ्रांस)
● इवेंट- 22 खेलों में 549 स्पर्धाएँ
● कुल एथलीट - 4463 (भारत-84)
● उद्घाटन समारोह - प्लेस डे ला कॉनकॉर्ड
● समापन समारोह- स्टेड डी फ्रांस
● शुभंकर - ओलंपिक फ्रीज
● भारतीय ध्वजवाहक -
उदघाटन - सुमित अंतिल व भाग्यश्री जाधव हरविंदर समापन-हरविंदर सिंह व प्रीति पाल
● शेफ डी मिशन - सत्य प्रकाश सांगवान
★ पदक तालिका -
स्वर्ण पदक-07
● अवनि लेखरा-शूटिंग-महिला 10 m. एयर राइफल SH1
● नितेश कुमार-बैडमिंटन-पुरूष एकल SL3
● सुमित अंतिल-एथलेटिक्स-भाला फेंक F64
● हरविंदर सिंह-तीरंदाजी-पुरूष एकल
● धर्मवीर-एथलेटिक्स-पुरुष एकल थ्रो F51
● प्रवीण कुमार-एथलेटिक्स-पुरुष हाई जंप T64
● नवदीप सिंह-एथलेटिक्स-पुरुष भाला फेंक F14
रजत पदक-09
● मनीष नरवाल-शूटिंग-पुरुष 10m. एयर पिस्टल SH1
● निषाद कुमार-एथलेटिक्स-पुरुष हाई जंप T47
● योगेश कथुनिया-एथलेटिक्स-पुरुष डिस्कस थ्रो F56
● थुलासिमाथी मुरुगेसेन-बैडमिंटन-महिला एकल
● सुहास यतिराज-बैडमिंटन-पुरूष एकल SL4
● अजीत सिंह-एथलेटिक्स-पुरुष भाला फेंक F46
● शरद कुमार-एथलेटिक्स-पुरुष शॉटपुट F63
● सचिन ख़िलारी-एथलेटिक्स-पुरुष शॉट पुट F46
● प्रणव सूरमा-एथलेटिक्स-पुरुष क्लब थ्रो F51
कांस्य पदक-13 पदक
● मोना अग्रवाल (शूटिंग)
● प्रीति पाल (एथलेटिक्स)
● रुबीना फ्रांसिस (शूटिंग)
● प्रीति पाल (एथलेटिक्स)
● मनीषा रामदास (बैडमिंटन)
● राकेश/शीतल (तीरंदाजी)
● नित्या श्री सिवान (बैडमिंटन)
● दीप्ति जीवनजी (एथलेटिक्स)
● सुंदर सिंह गुर्जर (एथलेटिक्स)
● मरियप्पन थंगावेलु (एथलेटिक्स)
● कपिल परमार (जूडो)
● होकातो सेमा (एथलेटिक्स)
● सिमरन शर्मा (एथलेटिक्स)
■ भारत के लिए पहला पदक/स्वर्ण अवनि लेखरा ने जीता उनका यह तीसरा पैरालंपिक पदक था (पहली भारतीय महिला)
■ आखिरी पदक-नवदीप सिंह (स्वर्ण)
■ लगातार दो स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय पुरुष खिलाड़ी-सुमित अंतिल
0 टिप्पणियाँ