उत्तरप्रदेश सरकार ने हाल ही में सभी विभागों का अधियाचन मांगा गया और उसका एक data जारी किया गया है उसमें कितने पद आने वाले हैं और कितने हो चुके हैं आदि का ब्यौरा दिया गया है
उसमेँ बेसिक में कुल 45,000 भर्ती होने की बात कही गयी है इस प्रकार से हम उसी की बात कर रहे हैं
देखो उत्तरप्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग जोकि जुलाई में कैलेण्डर जारी करेगा उस हिसाब से इस वर्ष भर्ती आएगी ऐसा राज्य सरकार बोल रही है अतः
■ उत्तरप्रदेश शिक्षा सेवा आयोग कैलेण्डर-जुलाई 2024
■ UPTET नोटिफिकेशन 2024-अगस्त 2024
■ UPTET Exam-Sept में
तथा उत्तरप्रदेश प्राथमिक शिक्षक भर्ती दिसम्बर तक हर हाल में declare हो जाएगी
देखो UPTET का वैसा ही रहेगा लेकिन मुख्य परीक्षा का पैटर्न change होगा आप लोग चाहे टेलीग्राम-Shixadixa join कर ले वहां हमने UPTET का सिलेबस दिया है जैसे ही UPDATE आता जाएगा आपको देते जाएंगे
तैयारी रखे💐
धन्यवाद
0 टिप्पणियाँ