Ad Code

Ticker

6/recent/ticker-posts

BSF ASI & Head Constable 2024 Vacancy


सेना में जाने वाले अभ्यर्थियों के लिए BSF (सीमा सुरक्षा बल) ने एक अच्छा मौका दिया है 

लगभग 1526 पदों पर BSF ने विज्ञापन जारी कर दिया है

इसमें दो प्रकार के पद है:-
● Assistant Sub Inspector (Stenographer)-  243 पद
● Head Constable (Ministerial)- 1283 पद

फार्म भरने की तारीख- 09 जून - 08 जुलाई तक
■  फीस- ₹100 (UR/OBC/EWS) और ₹0 for Others
उम्र- 18-25 वर्ष ( 01 जुलाई 2024 तक)

मुख्य बिंदु-
दोनो प्रकार के पदों के लिए योग्यता (10+2) या इंटरमीडिएट/समकक्ष होनी चाहिए 
● ASI steno में आपको Shorthand आती हो तथा हेड constable में typing टेस्ट होगा
Shorthand-80W/M
Typing- 35 for English अथवा 30 for hindi

ऊंचाई-
For Male- 165 cm
For Female- 155 cm

चयन प्रक्रिया-
● Written test
● शारीरिक मापन
● Short hand (ASI)
● Typing test (HC)
● DV
● Medical

Writing test:-

ये 1:40 hours का होगा तथा ये same रहेगा तथा 100 Marks का होगा

● Hindi/English-20 Marks
● General Intelligence-20 Marks
● Numerical Aptitude-20 Marks
● Clerical Aptitude-20 Marks
● Basic Computer Knowledge-20 Marks

इस टेस्ट के बाद HC के लिये 10 गुने तथा Steno के लिए 30 गुने condidate बुलाये जायेगे फिर आपकी Skills टेस्ट के बाद लगभग 3-5 गुना condidate आगे जायेगे

फाइनल मेरिट इसी एग्जाम से बनेगी

विस्तृत सिलेबस, छूट आदि के लिए Official Notice देख ले जो मेरे Telegram channel पर है

Join Telegram:-Link
Apply Online-Link

धन्यवाद

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ