केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद (CBSE) ने CTET 2024 जुलाई वाला नोटिस रिलीज कर दिया है यह 19 वां संस्करण है यह एक केंद्रीय पात्रता परीक्षा है जानते है विस्तार से-
● आवेदन- 07/03/2024 से 02/04/2024 तक
● एग्जाम- 07 जुलाई 2024 【Offline】
Paper 2-9:30AM-12:00AM
Paper 1-2:30AM-4:30PM
● फीस- ₹1000 For One paper and ₹1200 For Two papers 【UR/OBC/EWS】
For Reserve ₹500 and 600
■ महत्वपूर्ण चीजें-
● यह एक पात्रता परीक्षा है
● इसमें नकारात्मक अंकन नहीं रहेगा
● इसका सर्टिफिकेट आजीवन वैध रहेगा
● पहला एग्जाम प्राथमिक लेवल का रहेगा Paper II जूनियर लेवल का रहेगा
★ Paper I- 1st-5th
★ Paper II- 6th-8th
एग्जाम pattern-
इसमें 2:30 hours का एग्जाम होगा कुल 150 प्रश्न रहेगा प्रत्येक प्रश्न 01 अंक का रहेगा
★ योग्यता-
जो NCTE की साइट पर जो योग्यता है वही रहेगी इसमें direct ये दे दिया गया है कि विभाग decide करेगा या recruitment में मांगा जाएगा उसके अनुसार भरें...
■ Paper I-
● CDP-30 प्रश्न
● language I-30 प्रश्न
● language II-30 प्रश्न
● मैथमेटिक्स-30 प्रश्न
● Environment-30 प्रश्न
■ Paper II-
● CDP-30 प्रश्न
● Language I-30 प्रश्न
● Language II-30 प्रश्न
● Maths & Science or Social Studies-60 प्रश्न
■■ सेंटर पहले आओ पहले पाओ के आधार पर दिया जाएगा ,कुल 135 शहरों में आयोजित होगी आप सेंटर choose कर सकते हैं
FAQ-
प्रश्न 1- क्या एग्जाम offline आयोजित होगा?
उत्तर- हाँ
प्रश्न 2- CTET Qualified करने के लिए पासिंग marks क्या है?
उत्तर- General/OBC/EWS के लिए 60% बाकी other केटेगरी के लिए 55%
प्रश्न 3- क्या इस बार भी CTET आजीवन Valid रहेगा?
उत्तर- जी हाँ ,आगे भी हर बार रहेगा
प्रश्न 4- CTET का सिलेबस पिछली बार जैसा same है और Pattern भी?
उत्तर- हाँ सब वही है..
पीडीएफ/सिलेबस के लिए-Link
Apply Online- Link
0 टिप्पणियाँ