Ad Code

Ticker

6/recent/ticker-posts

CTET July 2024 Notice Out

 


केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद (CBSE) ने CTET 2024 जुलाई वाला नोटिस रिलीज कर दिया है यह 19 वां संस्करण है यह एक केंद्रीय पात्रता परीक्षा है जानते है विस्तार से-


आवेदन- 07/03/2024 से 02/04/2024 तक

एग्जाम- 07 जुलाई 2024 【Offline】
Paper 2-9:30AM-12:00AM
Paper 1-2:30AM-4:30PM

फीस- ₹1000 For One paper and ₹1200 For Two papers 【UR/OBC/EWS】
For Reserve ₹500 and 600

महत्वपूर्ण चीजें-
यह एक पात्रता परीक्षा है 
● इसमें नकारात्मक अंकन नहीं रहेगा
● इसका सर्टिफिकेट आजीवन वैध रहेगा
● पहला एग्जाम प्राथमिक लेवल का रहेगा Paper II जूनियर लेवल का रहेगा


★ Paper I- 1st-5th
★ Paper II- 6th-8th

एग्जाम pattern-
इसमें 2:30 hours का एग्जाम होगा कुल 150 प्रश्न रहेगा प्रत्येक प्रश्न 01 अंक का रहेगा 

★ योग्यता-
जो NCTE की साइट पर जो योग्यता है वही रहेगी इसमें direct ये दे दिया गया है कि विभाग decide करेगा या recruitment में मांगा जाएगा उसके अनुसार भरें...

■ Paper I-
● CDP-30 प्रश्न
● language I-30 प्रश्न
● language II-30 प्रश्न
● मैथमेटिक्स-30 प्रश्न
● Environment-30 प्रश्न

■ Paper II-
● CDP-30 प्रश्न
● Language I-30 प्रश्न
● Language II-30 प्रश्न
● Maths & Science or Social Studies-60 प्रश्न

■■ सेंटर पहले आओ पहले पाओ के आधार पर दिया जाएगा ,कुल 135 शहरों में आयोजित होगी आप सेंटर choose कर सकते हैं


FAQ-

प्रश्न 1- क्या एग्जाम offline आयोजित होगा?
उत्तर- हाँ

प्रश्न 2- CTET Qualified करने के लिए पासिंग marks क्या है?
उत्तर- General/OBC/EWS के लिए 60% बाकी other केटेगरी के लिए 55% 

प्रश्न 3- क्या इस बार भी CTET आजीवन Valid रहेगा?
उत्तर- जी हाँ ,आगे भी हर बार रहेगा

प्रश्न 4- CTET का सिलेबस पिछली बार जैसा same है और Pattern भी?
उत्तर- हाँ सब वही है..

पीडीएफ/सिलेबस के लिए-Link
Apply Online- Link

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ