Ad Code

Ticker

6/recent/ticker-posts

केंद्रीय अंतरिम बजट 2024-25

 


केंद्रीय अनुपूरक बजट 2024-25

■ प्रस्तुतकर्ता 01 Feb 2024, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने
■ वित्तवर्ष 2024-25 का बजट NDA सरकार के दूसरे कार्यकाल का अंतिम बजट था, इस साल का अंतरिम बजट था, नई सरकार जुलाई में पूर्ण बजट पेश करेगी।
■ इसमें सर्वागीण, सर्वव्यापी तथा सर्व समावेशी विकास के साथ वर्ष 2047 तक 'विकसित भारत' की परिकल्पना की गई।

● अंतरिम बजट - जब सरकार संक्रमण काल के गुजर रही हो या आम चुनाव से पूर्व अपने कार्यकाल के अंतिम वर्ष में हो
★ कुल बजट ₹47, 65, 768 करोड़
2023-24 के अनुमान से 6% अधिक

■ राजस्व तथा व्यय - (2024-25)
● कुल प्राप्तियों-उधारी के अलावा 30,80,274 करोड़, 2023-24 से 12% अधिक
(40%)
● कुल व्यय - ₹47.66 करोड़
● कर प्राप्तियाँ- ₹26.02 करोड़
● पूँजीगत व्यय - ₹11,11, 111 करोड़, GDP का 3.4%, 11.1% की वृद्धि

■ आर्थिक विकास -
● वित्त वर्ष 2023-24 के लिये वास्तविक GDP वृद्धि दर 7.3%
● IMF के अनुसार- 6.3%,
● 2027 में तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जायेगा
● GDP - वास्तविक विकास जमा मुद्रास्फीति - 10.5%
● घाटा-GDP का 2% लक्षित [ राजस्व घाटा】
GDP का 5.1% लक्षित [राजकोषीय घाटा ]
● नई योजनाएँ - ₹70, 449 करोड़ ,7.5%
● GST संग्रह - Dec 2023 में ₹1.65 लाख करोड़

■ 25 करोड़ लोगों को बहुआयामी गरीबी से बाहर निकालने का सफल अभियान
■ PM स्वनिधि के तहत 78 लाख स्ट्रीट वेंडर्स को क्रेडिट सहायता
■ महिला उद्यमियों को 30 करोड़ मुद्रा योजना हृदण का वितरण
■ STEM पाठ्यक्रमों में 43% महिला नामांकन
■ एक दशक में उच्च शिक्षा में महिला नामांकन में 28% की वृद्धि

★ प्रमुख योजनाएँ -
● रेलवे - तीन प्रमुख आर्थिक रेलवे कॉरिडोर लागू किये जायेंगे - ऊर्जा खनिज और सीमेंट कॉरिडोर, बंदरगाह कनेक्टिविटी कॉरिडोर तथा उच्च यातायात घनत्व कॉरिडोर
● वर्ष 2030 तक 100 मिलियन टन की कोयला गैसीकरण एवं प्रवीकरण क्षमता की स्थापना
● CNG, PNG और संपीडित बायोगैस का चरणबद्ध अनिवार्य समिक्षण
● बायोमास एकत्रीकरण मशीनरी की खरीद के लिये वित्तीय सहायता 1 करोड़ परिवार प्रति माह 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली प्राप्त करने में सक्षम [ रुफटॉप सोलर योजना ]
● 30 मिलियन किफायती घरों के निर्माण पर सब्सिडी
● लड़कियों (9-14) वर्ष के लिये सर्वाइकल कैंसर टीकाकरण 
● मिशन इंद्धनुष के टीकाकरण प्रयासों के लिये यू-विन प्लेटफॉर्म मत्स्य संपदा की स्थापना

■ मंत्रालय पर व्यय -
● रक्षा - ₹6,21,541 करोड 【0.4% घटा】
● रेलवे - ₹2,55,393 करोड़ 【5.0% वृद्धि】
● सड़क परिवहन एवं राजमार्ग- ₹278,000 करोड़ [0.6% बढ़ा]
● शिक्षा-₹1, 20, 628 करोड़ [7.0%.घटा]
◆ संचार में 11%, स्वास्थ्य में 12.6 ,गृह मंत्रालय में 1.4% की वृद्धि देखने को मिली

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ