बिहार सरकार ने प्रत्येक वर्ष 50,000 शिक्षक भर्ती कराने का फरमान जारी कर दिया है लिहाजा अगस्त 2024 में एक बार फिर से शिक्षक भर्ती आने के आसार हैं अगर हम BPSC कैलेंडर की बात करें तो 24 अगस्त को शिक्षक भर्ती परीक्षा होने के पूर्ण आसार हैं ऐसे में एक चीज को लेकर बड़ा doubt बना हुआ है कि किस किस लेवल की भर्ती आ सकती हैं हालांकि के के पाठक ने प्राइमरी की शिक्षक भर्ती करने की बात कही और TRE 2.0 का पूरक result भी नही आया ऐसे में काफी रिक्तियां भी TRE 3.0 में जुड़ने के आसार हैं अतः सभी level की भर्ती आ सकती है
अब अभ्यर्थी सटीक रणनीति और प्रीवियस pattern से अनुसार ही तैयारी करें वही ज्यादा सही रहेगा..GS/Language व Subject ये तीन ही रहते हैं
■ सामान्य अध्ययन-
ये बहुत ही विस्तृत क्षेत्र है इसमें अगर देखा जाए तो करेंट अफेयर्स के प्रश्न कम ही आये थे हालांकि अन्य चीजें भी रही थी आपको सबसे पहले प्रीवियस years प्रश्न देख ले या आप अगर सभी papers के प्रश्न देख ले तो 90% आपका cover हो जाएगा
हालांकि आप फिर भी प्रैक्टिस सेट ले ले और प्रैक्टिस करें
■ भाषा-
भाषा एक अर्हकारी योग्यता के रूप में है 30 अंक का पेपर रहेगा भाषा पढ़ने के लिए इतनी मशक्कत की जरूरत नही है
■ गणित/विषय/रीजनिंग/अन्य subject-
गणित के लिये RD शर्मा या RS अग्रवाल या राकेश यादव की book ले सकते हैं या कोई भी Basic book ले सकते हैं रीजनिंग तो Normally आप कर सकते हैं और अन्य subject जो Domain Subject है उनके लिए आप NCERT Books पढें 【6-12th】
■ Current Affairs/GK-
Eduteria या Speedy या Lucent इत्यादि पर्याप्त है बाकी आप daily अपडेट रहे तो बढ़िया है
Cutoff/रणनीति-
देखो cutoff तो Vacancy और Exam के लेवल based रहेगा और रणनीति कुछ खास नही आप daily Practice करें Mock test दे और Analysis करे वही सही है
धन्यवाद
0 टिप्पणियाँ