Ad Code

Ticker

6/recent/ticker-posts

रेलवे सहायक लोको पायलट नोटिफिकेशन जारी


RRB ने असिस्टेंट लोको पायलट के पदों ले लिए नोटिस जारी कर दिया है इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं


कुल पद- 5696
आवेदन- 20-01-2024 से 19-02-2024 तक
संशोधन- 20 से 29 फरवरी 2024
फीस- ₹500 For UR/OBC/EWS
₹250 For SC/ST/Ph/All female
【CBT 1 देने के बाद ₹400, ₹250 वापिस आ जायेंगे】
Age- 18 से 30 वर्ष 【As on 01/07/2024】
योग्यता- 10th with ITI/10th with diploma Engineering/B Tech/BE

चयन प्रक्रिया-
■ CBT 1
■ CBT 2
■ CBAT
■ DV
■ मेडिकल टेस्ट

CBT 1-
इसमें 1 घण्टे के टेस्ट होगा, 75 प्रश्न व 01 Mark का एक प्रश्न रहेगा
इसमें 1/3 नकारात्मक अंकन रहेगा
गणित+Mental Ability+General Science+General Awareness के प्रश्न रहेंगे

CBT 2-
इसके लिए 15 गुने बुलाये जायेगे
इसमें दो Part होंगे
Part A- 90 Minutes/100 प्रश्न
Part B-60 Minutes/75 प्रश्न
कुल समय-2:30 घण्टे
कुल प्रश्न-175 प्रश्न
इसमें भी 1/3 नकारात्मक अंकन रहेगा

CBAT-
एप्टीट्यूड टेस्ट होगा व आठ गुने बुलाये जायेगे

मेडिकल-
A2 श्रेणी का मेडिकल होगा 【चश्मा +2 डायोप्टर से अधिक न हो】

आप लोग full सिलेबस आदि देख ले
Join-Link

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ