श्रीराम मंदिर, अयोध्या✍️
■ भूमि पूजन व शिलान्यास - 05 Aug 2020 को PM मोदी द्वारा■ प्रथम बार शिलान्यास (नीव) - 09 Nov. 1989 को कामेश्वर चौपाल [दलित समुदाय] द्वारा
■ मंदिर के वास्तुकार - चंद्रकांत सोमपुरा
■ निर्माण - L & T कंपनी द्वारा
■ मंदिर की ऊँचाई - 161 फीट
■ खम्भों की संख्या - 360
■ कुंल गुंबद – 05 - [रंग मण्डप, नृत्य मण्डप, कुदु मण्डप, गर्भ गृह, शिखर 】
श्री राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ने मार्च 2020 में श्रीराम मंदिर के निर्माण का पहला चरण शुरू किया, 03 साल, 09 माह व 02 सप्ताह निर्माण कार्य होकर 22 Jan 2024 को स्थापित ! मंदिर 235 फीट चौड़ा, 360 फीट लंबा और 161 फीट ऊँचा होगा! मंदिर के मुख्य वास्तुकार चंद्रकांत सोमपुरा के साथ उनके दो बेटे निखिल सोमपुरा और आशीष सोमपुरा भी है, राममंदिर नागर शैली की वास्तु काल में निर्मित
■ कुल क्षेत्र- 2.7 एकड़
■ कुल निर्मित क्षेत्र - 57,400 वर्ग फुट
■ कुल मोजिले- 03
■ प्रत्येक मंजिल की ऊँचाई - 20 फीट
■ मंदिर के भूतल में स्तंभों की संरव्या - 160
■ मंदिर के प्रथम तल में स्तंभों की संख्या - 132
■ मंदिर की दूसरी मंजिल में स्तंभों की संख्या - 74
■ मंदिर में द्वारों की संख्या - 12
★ मंदिर का उद्घाटन 22 Jan 2024 व यह दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा हिंदू मंदिर होगा !
■ कुल परिसर- 70 एकड़
■ कुल लागत - ₹1800 करोड़
मंदिर में भगवान की 02 मूर्तियां रखी जायेगी एक मूर्ति जो 1949 में मिली थी [वास्तविक】व एक का निर्माण हुआ
★ पुरानी मूर्ति - 'उत्सव' मूर्ति' या 'चल मूर्ति'
★ नई मूर्ति- 'अचल मूर्ति'
अचल मूर्ति- इसके लिये अरुण योगीराज की मूर्ति फाइनल हुई, जो श्याम वर्ग व 5 साल के बाल स्वरूप वाली हैं! अचल मूर्ति की कुल ऊँचाई 51 इंच है श्रीराम कमल के फूल पर आसीत है व फूल के साथ लंबाई 8 फीट है, मूर्ति में भगवान खड़े हुये व हाथ में धनुष लिये है यह मूर्ति प्रथम तल पर गर्भगृह में स्थापित होगी। वजन- लगभग डेढ़ टन
● अयोध्या विवाद 40 दिन तक चला व अंतिम फैसला 09 Nov 2019 को 05 जजों की बेंच ने न्यायमूर्ति रंजन गोगोई, न्यायमूर्ति डी. वाई. चंद्रचूड़, न्यायाधीश एम. ए. बोबडे, न्यायाधीश अशोक भूषण व न्यायाधीश अब्दुल नजीर द्वारा
मस्जिद के लिये कुल जमीन 05 एकड़ दी गई
■ बाबरी मस्जिद - 1528 ई. में मीर बाकी [ सेनापति, बाबर] द्वारा
Imp ⇒
अयोध्या जंक्शन - अयोध्या धाम
अयोध्या एयरपोर्ट- महर्षि वाल्मीकि अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा
मुख्य पुजारी- मोहित पांडेय (गाजियाबाद)
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष - महंत नृत्यगोपाल दास
★ मंदिर का उद्घाटन 22 Jan 2024 व यह दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा हिंदू मंदिर होगा !
■ कुल परिसर- 70 एकड़
■ कुल लागत - ₹1800 करोड़
मंदिर में भगवान की 02 मूर्तियां रखी जायेगी एक मूर्ति जो 1949 में मिली थी [वास्तविक】व एक का निर्माण हुआ
★ पुरानी मूर्ति - 'उत्सव' मूर्ति' या 'चल मूर्ति'
★ नई मूर्ति- 'अचल मूर्ति'
अचल मूर्ति- इसके लिये अरुण योगीराज की मूर्ति फाइनल हुई, जो श्याम वर्ग व 5 साल के बाल स्वरूप वाली हैं! अचल मूर्ति की कुल ऊँचाई 51 इंच है श्रीराम कमल के फूल पर आसीत है व फूल के साथ लंबाई 8 फीट है, मूर्ति में भगवान खड़े हुये व हाथ में धनुष लिये है यह मूर्ति प्रथम तल पर गर्भगृह में स्थापित होगी। वजन- लगभग डेढ़ टन
● अयोध्या विवाद 40 दिन तक चला व अंतिम फैसला 09 Nov 2019 को 05 जजों की बेंच ने न्यायमूर्ति रंजन गोगोई, न्यायमूर्ति डी. वाई. चंद्रचूड़, न्यायाधीश एम. ए. बोबडे, न्यायाधीश अशोक भूषण व न्यायाधीश अब्दुल नजीर द्वारा
मस्जिद के लिये कुल जमीन 05 एकड़ दी गई
■ बाबरी मस्जिद - 1528 ई. में मीर बाकी [ सेनापति, बाबर] द्वारा
Imp ⇒
अयोध्या जंक्शन - अयोध्या धाम
अयोध्या एयरपोर्ट- महर्षि वाल्मीकि अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा
मुख्य पुजारी- मोहित पांडेय (गाजियाबाद)
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष - महंत नृत्यगोपाल दास
0 टिप्पणियाँ