Ad Code

Ticker

6/recent/ticker-posts

COP 28 संक्षिप्त परिचय

 



28 वॉ संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन 2023 


● COP 28 - कॉफ्रेस ऑफ पार्टीज
● आयोजन - दुबई (UAE), 30 Nov. 2023 - 12 Dec 2023
● कुलदेश - 197
● अध्यक्ष - डॉ. सुल्तान अहमद अल जाबेर

■ COP27- शर्मा अल शेख (मिस्त्र)
■ COP 29- बाकू ( अजरबैजान)

उपलब्धियां-
● वर्ष 2030 तक वैश्विक स्तर पर नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को तीन गुना करने और ऊर्जा दक्षता सुधार की वैश्विक औसत वार्षिक दर को दोगुना करने का आहवान किया
● वर्ष 2030 तक वैश्विक स्तर पर गैर CO2 उत्सर्जन को कम करना
● वर्ष 2050 'शुद्ध-शून्य' उत्सर्जन, जीवाश्म ईंधन से दूरी
● वर्ष 2030 तक विश्व की स्थापित नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादन क्षमता को तीन गुंना [ Minimum 11,000 गीगावाट] करने के लिये प्रतिबद्ध
● वर्ष 2030 तक प्रत्येक वर्ष ऊर्जा दक्षता सुधार की वैश्विक औसत वार्षिक दर को 2% से दोगुना करके 4% से अधिक करने का आहवान
● 2050 तक वैश्विक परमाणु ऊर्जा क्षमता तीन गुना बढ़ाना
● ग्लोबल कूलिंग प्रतिज्ञा - शीतलन संबंधी उत्सर्जन 68% कम
● वर्ष 2030 तक शून्य मीथेन उत्सर्जन हासिल
● हानि एवं क्षति कोष - शमन- $250B, अनुकूलन- $100B, हानि/क्षति - $ 150B
● बेरोकटोक कोयले को चरणबद्ध तरीके से बंद करना
● भारत - हरित ऋण पहल ,ग्लोबल रिवर सिटज एलायंस, क्वाड क्लाईमेट वर्किंग ग्रुप (QCWG) उद्योग परिवर्तन के लिये नेतृत्व समूह का II चरण

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ