Ad Code

Ticker

6/recent/ticker-posts

बी एड करें या बीटीसी ?



जब से राजस्थान का बीएड Vs BSTC का फैसला आया है तब से छात्र परेशान हैं कि बी एड करें या BTC या क्या?

सुप्रीम कोर्ट ने निर्णय दिया है प्राइमरी लेवल के लिए सिर्फ एलिमेंट्री कोर्स allow रहेगा ये फैसला छत्तीसगढ़, असम, ओडिशा आदि में देखने को मिल रहा है धीरे धीरे ये पूरे देश में लागू हो जाएगा

अगर इसी बीच NCTE नियम बनाकर बी एड को लेवल 1 में लाना चाहे तो ला भी सकती है लेकिन अभी कोई कंफर्म नही है

याद रहे कि NCTE की 2018 वाली गाइडलाइन्स भी रद्द कर दी थी जोकि ब्रिज कोर्स से सम्बंधित थी

हालांकि अभी KVS Prt का रिजल्ट व Bpsc tre के आगे step से clear होता जाएगा


बी एड वाले Upper प्राइमरी/जूनियर के लिए तो Valid है लेकिन उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों में Upper की भर्ती नही आती इसलिए up वाले candidates को दिक्कत रहती है वही LT/TGT/पीजीटी/BEO आदि में मौका मिल जाता है लेकिन भर्ती समय पर नही आती


क्या करें बी एड या डी एल एड-

पहले अपने आपको आकलन करें कि हमे लेवल 1 में जाना है या लेवल 2/TGT/PGT आदि में , Up में जूनियर लेवल का टीचर भी प्रमोशन होकर आता है ऐसे में अगर आपको प्राइमरी में जाना है तो D El Ed में एडमिशन ले अन्यथा आप बी एड कर सकते हैं… अब जैसे राजस्थान में BSTC बोलते हैं मध्यप्रदेश में D Ed, लेकिन चीज एक ही है प्रत्येक प्रदेश में allow है


धन्यवाद

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ