परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने उत्तर प्रदेश डी एल एड 2023 की प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी है
इसके लिए Go जारी कर दिया है
आवेदन -02/06/2023 से 27/06/2023 तक
फीस- ₹700 For UR/OBC/EWS,
₹500 For SC/ST
₹200 For Ph
योग्यता- स्नातक with 50%
Age- 18 से 35 【As On 01/07/2023】
प्रवेश प्रक्रिया-
● संस्थान में प्रवेश शैक्षिक योग्यता प्रतिशत को जोड़कर दिया जाएगा 10th+12th+स्नातक के प्रतिशत को जोड़कर मेरिट बनाई जाती है व वरीयता क्रम के आधार पर प्रवेश दिया जाता है
● काउन्सलिंग के समय ₹5000 जमा किया जाएगा जोकि फीस में ही कट जाएगा
फीस-
इसमें 04 सेमेस्टर होंगे व 02 साल का प्रशिक्षण रहेगा ₹10200 प्रति सेमेस्टर फीस रहेगा
मेरिट लिस्ट व प्रशिक्षण-
10th जुलाई से मेरिट आना शुरु हो जाएगी व 04 सितंबर से प्रशिक्षण शुरू हो जाएगा
क्या होता है d el ed-
अगर आप शिक्षक बनना चाहते है तो आप प्रवेश ले सकते है खास तौर पर एलीमेंट्री एजुकेशन के लिए शिक्षक बनना हो तो आवेदन करें
Online आवेदन लिंक-Link
Join टेलीग्राम फ़ॉर Notice-Link
0 टिप्पणियाँ