Ad Code

Ticker

6/recent/ticker-posts

UPPCS 2023 Notice out- आवेदन शुरू



UPPSC ने PCS 2023 का नोटिस जारी कर दिया है जिसमें करीब 173 पदों के लिए आवेदन मांगे गए है पदों की संख्या बढ़ सकती है


● Apply Online- 03/03/2023 से 03/04/2023 तक

Age- 21 से 40 वर्ष 【As on 01 जुलाई 2023】

फीस- ₹125 For UR/OBC/EWS and other -₹65

योग्यता- स्नातक 【कुछ पदों पर सांख्यिकी/विधि/कृषि से स्नातक】/PG 


ये सिर्फ प्रारंभिक परीक्षा के लिए Online करवाया जा रहा अगर इसे सफल करते है तो Mains के लिये पुनः आवेदन व फीस जमा होगी


चयन प्रक्रिया-

इसमें पहले प्रारंभिक परीक्षा होगी उसके बाद मुख्य परीक्षा व interview होगा

● Final मेरिट Mains+interview से बनेगी

■ शारीरिक दक्षता पुलिस उपाधीक्षक/जिला कमांडर/अधीक्षक कारागार/आबकारी व उपकरापाल के पदों के लिए है

जिसमें 165 cm हाइट व 84-89cms chest चाहिए 【पदानुसार/cat अनुसार कम ज्यादा है】


प्रारंभिक परीक्षा-

इसमें दो पेपर होंगे लेकिन सिर्फ पहले पेपर से ही मेरिट बनेगी दूसरे में 33% अंक लाना है

● सामान्य अध्ययन I- 200 अंक

● सामान्य अध्ययन II-200 अंक

ये दोनों पेपर दो-दो घण्टे के रहेंगे दोनों देना पड़ेगा ,नकारात्मक अंकन ⅓ रहेगा


मुख्य परीक्षा-

इसमें 3-3 hours के पेपर रहेंगे इसका सिलेबस बाद में आएगा सिर्फ pattern आया है

● हिंदी-150 अंक

● निबंध-150 अंक

● GS I- 200 अंक

● GS II- 200 अंक

● GS III-200 अंक

● GS IV-200 अंक

● GS V-200 अंक

● GS IV- 200 अंक

GS V & VI में उत्तर प्रदेश स्पेशल रहेगा जबकि वैकल्पिक विषय खत्म कर दिया है

ये परीक्षा लिखित होगी..


साक्षात्कार-

कुल 100 अंको का रहेगा


■ आवेदन के लिए OTR करना पड़ेगा तथा उसका नम्बर सुरक्षित रखना पड़ेगा


बाकी आप पीडीएफ पढ़ ले सिलेबस देख ले


Join Telegram-Link

OTR registered-Link

Apply Online-Link




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ