Ad Code

Ticker

6/recent/ticker-posts

मध्यप्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2023 वर्ग 1- Rulebook जारी



मध्यप्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा अर्थात MPTET 2023 वर्ग 1 के लिए Rulebook जारी कर दी गयी है

मध्यप्रदेश प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल द्वारा उच्च माध्यमिक पात्रता परीक्षा 2023 के लिए नोटिस जारी कर दिया है इससे आप high school स्तर के अध्यापक बनने के लिए पात्र हो जाएंगे


Apply Online- 12 जनवरी 2023 से 27 जनवरी 2023 तक


संशोधन- 01/02/2023 तक


परीक्षा तिथि- 01 मार्च 2023, दो शिफ्ट में


फीस- ₹660 for UR/Other ,₹330 for SC/ST/OBC/Ph


उम्र- 21 से 40 वर्ष (01 जनवरी 2023 से)


योग्यता- Post Graduate with second division तक +बी एड/समकक्ष

Appearing भी चलेगा


प्रक्रिया-

● इसके आधार पंजीयन व रोजगार कार्यालय में जीवित पंजीयन क्रमांक आवश्यक होता है

● यह केवल पात्रता परीक्षा है इसके बाद अगर भर्ती आती है तब मेरिट के आधार पर चयन होगा

● अब MPTET का प्रमाण पत्र आजीवन Valid रहेगा

● 60% Marks पर UR/Other state व 50% पर Other लोगो को क्वालीफाई माना जायेगा


परीक्षा-

इसमें 150 अंकों को परीक्षा होगी व 0.25 अंको का नकारात्मक अंकन रहेगा

● परीक्षा 2:30 Hours की होगी

● इसमें दो भाग होंगे खण्ड A 30 अंक व खण्ड B आपका 120 मतलब विषय आधारित होगा

● PG में विषय आप चुन सकते है जो विषय चुनेंगे उसकी ही परीक्षा देनी पड़ेगी


खण्ड A- 

30 अंक व 30 प्रश्न

★ सामान्य हिंदी- 08 प्रश्न/08 अंक

★ सामान्य अंग्रेजी- 05 प्रश्न/05 अंक

★ GK/करेंट/रीजनिंग/आंकिक योग्यता- 07 प्रश्न/07 अंक

★ Pedagogy- 10 प्रश्न/10 अंक


खण्ड B-

120 प्रश्न/120 अंक


FAQ-

1.सर कितनी भर्ती आ सकती है?

उत्तर- पिछली बार 12k-13k तक आई थी इस बार भी लगभग इतनी ही रहेगी


2.क्या वर्ग 2 व वर्ग 3 की भी परीक्षा इस बार होगी?

उत्तर-हां उच्च प्राथमिक व प्राथमिक स्तर पर नोटिस आएगा वो तो One by one आएंगे last में वर्ग 3 आता है


3. क्या other state वाले फॉर्म भर सकते है?

उत्तर- बिल्कुल


धन्यवाद


आप कमेंट बॉक्स में प्रश्न पूछ सकते है


सिलेबस/पैटर्न आदि के लिए rulebook जरूर पढ़ ले व आगामी अपडेट के लिए Join करें-

Link



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ