दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने लगभग 500+ भर्तियों का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है
जिसमे TGT, PGT टीचर, स्टोर कीपर, लेबर इंस्पेक्टर, अकाउंटेंट आदि के पद शामिल है
● आवदेन शुरू- 28/07/2022 से
● आवदेन समाप्त- 27/08/2022 तक
एग्जाम तिथि और एडमिट कार्ड की तिथि बाद में जारी की जाएगी
● फीस- ₹100 (UR/OBC/EWS) व ₹0 for other Category
आवदेन 28 जुलाई से शुरू होंगे और ऑनलाइन Mode में ही फीस जमा की जाएगी और एग्जाम भी आपका ऑनलाइन ही होगा
● योग्यता और एक्सपीरियंस आप ऑफिसियल नोटिफिकेशन में देख सकते हो
■ मैनेजर और डिप्टी मैनेजर के लिए चार्टर्ड अकॉउंटेंट/M. कॉम मांग रहे है, store keeper/Attendent के लिए हाइस्कूल व TGT के लिए B. Ed (Special Education) PGT में मास्टर डिग्री चाहिए
PGT में vacancy काफी कम है जबकि TGT में कुल मिलाकर 364 है
● एग्जाम दो टियर में होगा व ¼ नकारात्मक अंकन है व Normalization भी होगा
Vacancy details-
0 टिप्पणियाँ